क्रांतिकारी आजाद शाहू का व्यक्तित्व प्रेरणादायी : गडकरी

Revolutionary Azad Shahus personality inspiring: Gadkari
क्रांतिकारी आजाद शाहू का व्यक्तित्व प्रेरणादायी : गडकरी
नामकरण क्रांतिकारी आजाद शाहू का व्यक्तित्व प्रेरणादायी : गडकरी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज चौक से मानेवाड़ा चौक मार्ग का नामकरण केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों क्रांतिकारी आजाद शाहू मार्ग किया गया। मानेवाड़ा रोड पर शाहू गार्डन के पास नामकरण समारोह हुआ। महापौर दयाशंकर तिवारी, सांसद डॉ. विकास महात्मे, विधायक प्रवीण दटके, मोहन मते, उपमहापौर मनीषा धावड़े, पूर्व विधायक सुधाकर कोहले तथा मनपा की विविध समितियों के सभापति, नगरसेवक उपस्थित थे। आजाद शाहू युवाकाल में हिंदुस्थानी लाल सेना के सिपाही थे। देशसेवा में उनकी समर्पण की भावना की गडकरी ने यादें ताजा की। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व का सान्निध्य मिला, यह मेरा सौभाग्य है। आजाद शाहू का व्यक्तित्व वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। उनके व्यक्तित्व से युवा पीढ़ी को परिचित करने की आवश्यकता है। मनपा स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शहर के स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी देने का मनपा से उपक्रम शुरू करने की उन्होंने सूचना दी।


 

Created On :   28 Feb 2022 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story