- Home
- /
- अधिवक्ता के घर से रिवाल्वर और छह...
अधिवक्ता के घर से रिवाल्वर और छह जीवित कारतूस चोरी

By - Bhaskar Hindi |17 Jun 2021 9:33 AM IST
अधिवक्ता के घर से रिवाल्वर और छह जीवित कारतूस चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर । हाईकोर्ट के अधिवक्ता आनंद मनोहर परचुरे (60) के घर से अज्ञात चोर लाइसेंसी रिवाल्वर और 6 जिंदा कारतूस सहित 15 हजार रुपए चुरा ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 87 हजार 600 रुपए बताई गई है। यह घटना 15-16 जून को तड़के करीब 5.30 बजे हुई।
पीछे के दरवाजे से घुसे : पुलिस के अनुसार अंबाझरी स्थित 158, रामनगर निवासी एड.परचुरे ने 15 जून को घर के ग्राउंड फ्लोर पर बने ऑफिस का कामकाज करीब 8.30 बजे खत्म करने के बाद बाहर चले गए। ऑफिस के पीछे का दरवाजा खुला रह गया। इस बीच दरवाजे से अज्ञात चोर उनके ऑफिस के अंदर प्रवेश कर ड्रावर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर, जीवित कारतूस व नकदी चुरा ले गया। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   17 Jun 2021 3:02 PM IST
Next Story