- Home
- /
- 'रीवा में भी बनेगा गौ-अभ्यारण्य'
'रीवा में भी बनेगा गौ-अभ्यारण्य'

डिजिटल डेस्क,भोपाल। पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य का कहना है कि मुख्यमंत्री घोषणा के मुताबिक रीवा में भी गौ-अभ्यारण्य बनेगा। मंत्री अंतर सिंह आर्य ने कहा कि सुसनेर में 472 हेक्टेयर में गौ-अभ्यारण्य बनकर तैयार हो चुका है। यहां पर 5000 गौ-वंश रखने की व्यवस्था है।
आर्य ने यह बात विधायक शंकरलाल तिवारी के प्रस्तुत अशासकीय संकल्प मध्यप्रदेश के कई जिलों में प्रचलित गरमी के मौसम में फसल कटाई के तुरंत बाद मवेशियों को बिना चरवाहे के छोड़ने की ऐरा प्रथा को समाप्त करने की चर्चा के जवाब में कही। आर्य ने कहा कि नर्मदा किनारे के गांवों में प्रत्येक 5 पंचायतों के बीच में कांजी हाउस-सह-गौशाला बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 107 गौशाला बनाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक गौशाला में 100 गौवंश रखने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि ऐरा प्रथा के संबंध में सुझाव देने के लिए राज्य-स्तरीय सर्वदलीय कमेटी बनाए जाएगी। कमेटी के सुझावों के आधार पर कार्रवाई की जाए। आर्य के जवाब के बाद विधायक ने अपना अशासकीय संकल्प वापस ले लिया।
Created On :   22 July 2017 11:20 AM IST