- Home
- /
- राइफल से गोली चलाने वाला आरोपी...
राइफल से गोली चलाने वाला आरोपी भेजा गया जेल, हत्या की कोशिश की धारा बढ़ी

डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेमबिहार कॉलोनी में 25अक्टूबर की रात गाली-गलौज के बाद 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रमोद कुमार पांडेय उर्फ सिम्मू पांडेय निवासी टिकुरिया टोला को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी एसएम उपाध्याय ने बताया कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश की आईपीसी की धारा 307 और 25 बी, 30 आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक और दो खाली खोखे जब्त किए गए हैं। इससे पहले आरोपी की कार क्रमांक (एमपी 19 सीबी- 9144) को जब्त कर ली, जिसमें से तलवार भी बरामद हुई थी।
एक के बाद एक किए थे 3 फायर
उल्लेखनीय है कि सुधीर कुमार पुत्र विजय गर्ग 27 वर्ष, निवासी भुमकहर, बीते 6 माह से अपने माता-पिता के साथ प्रेमबिहार कॉलोनी में पुष्पेन्द्र सिंह के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहता है। २५ अक्टूबर की रात तकरीबन साढ़े 11 बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर गांव से लौटा और घर के अंदर जाने लगा, तभी मकान मालिक का परिचित प्रमोद पांडेय उर्फ सिम्मू पांडेय निवासी टिकुरिया टोला मिल गया, जिसने उसे देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दिया। इस दौरान परिजन बाहर निकल आए और सुधीर को खींचकर अंदर ले गए थे। तभी आरोपी सिम्मू ने सडक़ पर खड़ी कार से राइफल निकालकर खिडक़ी की तरफ निशाना साधते हुए 3 फायर कर दिया, जिससे खिडक़ी का कांच टूट गया था।
Created On :   28 Oct 2022 9:39 PM IST