- Home
- /
- मनपा कर्मचारी बैंक की ऑनलाइन एग्जाम...
मनपा कर्मचारी बैंक की ऑनलाइन एग्जाम में धांधली

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर मनपा कर्मचारी सहकारी बैंक की ऑनलाइन एग्जाम में धांधली के आरोप लगे हैं। एग्जाम के दौरान कई बार सर्वर बंद होना और प्रश्नों की सिक्वेंस ऊपर-नीचे करने से इन संदेहों को बल मिल रहा है। विशेष यह कि जब एग्जाम के नतीजे आए तो उसमें अनेक संचालकों के ही रिश्तेदारों के नाम हैं। पूरी प्रक्रिया पर ही संदेह जताया जा रहा है। एक परीक्षार्थी ने इस संबंध में मनपा आयुक्त, धर्मादाय आयुक्त, जिला उपनिबंधक, रिजर्व बैंक प्रबंधक को शिकायत कर, एग्जाम रद्द करने की मांग की है।
2498 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था
हाल में मनपा कर्मचारी सहकारी बैंक के 30 पदों के लिए ऑनलाइन एग्जाम हुई। शाखा अधिकारी के 2 पद, जांच अधिकारी का एक पद, सहायक लेखापाल के 3 पद, उच्च श्रेणी लिपिक के 2 पद, कनिष्ठ लिपिक-सहायक रोखपाल के 9 पद, दफ्तरी के 2 पद, सिपाही के 11 पद सहित कुल 30 पदों के लिए 25 मार्च को ऑनलाइन एग्जाम हुई। इसके लिए 2498 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से 500-500 रुपए और खुले प्रवर्ग के उम्मीदवारों से 700 रुपए एग्जाम फीस वसूला गया था। इस तरह 13 से 14 लाख रुपए वसूल किए गए थे।
लेन-देन का आरोप भी
परीक्षार्थी राखी दीपक स्वामी ने परीक्षा में कई गड़बड़ियों को लेकर आयुक्त से लिखित शिकायत कर कहा कि एग्जाम के दौरान अनेक बार सर्वर बंद चालू हुआ। इससे अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रश्नों का सिक्वेंस भी नीचे-ऊपर होना तकलीफदायी रहा। इस कारण अनेक उम्मीदवारों को पेपर-हल करने पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। जब एग्जाम के नतीजे आए तो उसमें बैंक के संचालकों के रिश्तेदारों के नाम ही ज्यादा दिखे। राखी स्वामी ने एग्जाम में लेन-देन का आरोप भी लगाया। उन्होंने एग्जाम रद्द कर पुन: परीक्षा लेने की मांग की है।
सैकड़ों बैठे थे एग्जाम में, एक की शिकायत
एग्जाम में सैकड़ों विद्यार्थी बैठे थे। इसमें से सिर्फ एक परीक्षार्थी की शिकायत प्राप्त हुई है। परीक्षा ऑनलाइन थी, इसलिए गड़बड़ी का सवाल नहीं है। एग्जाम तीन पारियों में हुई। प्रत्येक पारी में 800-850 परीक्षार्थी बैठे थे। अगर एग्जाम में गड़बड़ी की आशंका थी तो उसी समय यह शिकायत करनी चाहिए थी। एग्जाम के सप्ताह भर बाद यह शिकायत सामने आई है। इसे प्रबंधन के सामने रखा गया है।
(संजय श्रृंगारपवार, सीईओ, मनपा कर्मचारी सहकारी बैंक )
Created On :   6 April 2018 1:38 PM IST