अभी महाराष्ट्र में नहीं मिलेगी मास्क से मुक्ति

Right now Maharashtra will not get freedom from mask
अभी महाराष्ट्र में नहीं मिलेगी मास्क से मुक्ति
उपमुख्यमंत्री के संकेत अभी महाराष्ट्र में नहीं मिलेगी मास्क से मुक्ति

डिजिटल डेस्क,मुंबई।  महाराष्ट्र में फिलहाल मास्क से मुक्ति नहीं मिलने वाली है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को साफ कर दिया कि मास्क का उपयोग बंद करने को लेकर पिछले गुरुवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल मास्क का उपयोग जरूरी है । पुणे में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में नागरिकों को मास्क का उपयोग और गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अच्छे मास्क का उपयोग करना चाहिए। मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाए।

पुणे में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल
अजित पवार ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आगामी 1 फरवरी से पुणे जिले में स्कूाल खोलने का निर्देश दिया। साथ ही महानगरपालिका क्षेत्र के स्कूलों में मोबाइल दस्ते के जरिए टीकाकरण सुविधा उपलब्धि कराने को कहा। उपमुख्यमंत्री पुणे में विभागीय आयुक्त कार्यालय पुणे जिला कोविड व्यवस्थापन की समीक्षा बैठक कर रहे थे। 


 

Created On :   29 Jan 2022 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story