- Home
- /
- भ्रष्टाचार को छुपाने नहीं लिया जा...
भ्रष्टाचार को छुपाने नहीं लिया जा रहा सूचना के अधिकार का आवेदन

डिजिटल डेस्क पन्ना। समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष हरिराम लखेरा ने प्रेस को एक जारी बयान में कहा कि शासकीय विभागों में भ्रष्टाचार व अनिमित्ताओं को छिपाने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन नही लिये जातें है। उन्होनें बतलाया कि एक सप्ताह पहले जनपद पंचायत पन्ना कार्यालय जाकर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायतों में खर्च की गई लाखों रूपये की जानकारी आवेदन पत्र लगाकर लेना चाही गई तो बतलाया गया कि आपको संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय जाकर वहां पर आवेदन लगाना पडेंगा जबकि ऐसा नही है सारी ग्राम पंचायतों का रिकार्ड जनपद पंचायत में रहता है लेकिन इसलिये जानकारी देने में आनकानी की जाती है ताकि इनकी भ्रष्टाचार की पोल न खुल जाये। अभी पहले सैकडों की तादाद मे जनपद पंचायत कार्यालय में ही आवेदन पत्र लगते थे लेकिन अब यह नियम यहां पर अपने मन से बनाया गया है जो कि निमय विरूद्ध है। श्री लखेरा ने जिला प्रशासन से आपेक्षा की है कि जनपद पंचायत के अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।
Created On :   2 Dec 2022 6:06 PM IST