- Home
- /
- तृतीयपंथियों के अधिकारों का हो...
तृतीयपंथियों के अधिकारों का हो संरक्षण : प्राजक्ता वर्मा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे-वर्मा ने कहा कि तृतीयपंथियों के अधिकारियों का हर हाल में संरक्षण होना चाहिए। तृतीयपंथियों के लिए कल्याण मंडल बनाया गया है। स्वरोजगार के लिए बीजभांडवल सहित विविध योजनाआें का लाभ तृतीयपंथियों को मिलना चाहिए। विभागीय आयुक्तालय के सभाकक्ष में विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे-वर्मा ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कामकाज की समीक्षा की।
बैठक में समाज कल्याण आयुक्त डॉ. प्रशांत नारनवरे, प्रादेशिक उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़, सहायक आयुक्त मंगेश वानखेडे, विभागीय आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त अंकुश केदार, धनंजय सुटे, नक्सल प्रतिबंधक विभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटील, राज्य स्तरीय किन्नर विकास महामंडल की सदस्य रानी ढवले आदि उपस्थित थे। बैठक में जिलाधीश रवींद्र ठाकरे समेत विभाग के सभी जिलाधीश आॅनलाइन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कल्याण मंडल के माध्यम से तृतीयपंथियों की शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। किसी भी स्कूल, काॅलेज में प्रवेश की मनाही नहीं की जानी चाहिए। स्वरोजगार के लिए बीज भांडवल योजना लाई गई है। समाज कल्याण विभाग इन्हें पहचान पत्र दे। प्राथमिकता से इनका टीकाकरण किया जाए। तृतीयपंथियों की प्रतिनिधि रानी ढवले ने तृतीयपंथियांे की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया।
बदलेंगे जातिसूचक नाम
गांव, बस्ती, रास्ते के नाम जाति सूचक है, तो उसे बदला जाएगा। 15 अगस्त के पहले जातिसूचक जगह की जानकारी इकट्ठा कर नाम बदलना है। शहर में नगर विकास के मार्फत व ग्रामीण में ग्राम विकास विभाग के मार्फत नए नाम देने का काम होगा। इसके लिए जनजागृति भी करनी है।
Created On :   25 Jun 2021 2:54 PM IST