ऋषि कपूर के अंतिम क्षणों का वीडियो वायरल होने पर अस्पताल को नोटिस

Rishi Kapoor notices hospital after last-minute video goes viral
ऋषि कपूर के अंतिम क्षणों का वीडियो वायरल होने पर अस्पताल को नोटिस
ऋषि कपूर के अंतिम क्षणों का वीडियो वायरल होने पर अस्पताल को नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिनेजगत में कार्यरत लोगों की अग्रणी संस्था फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयी (एफडब्ल्यूआईसीई) ने दिवंगत फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के जीवन के अंतिम क्षण से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। संस्था ने इस संबंध में एच एन रिलायंस अस्पताल को नोटिस भेज कर इसकी शिकायत की है।  एफडब्ल्यूआईसीई के मुताबिक यह वीडियो बिना अनुमति के बनाया गया है, जो कि पूरी तरह से अनैतिक हैं। यह सम्मान व गरिमापूर्ण ढंग से अपना जीवन व्यतीत करनेवाले व्यक्ति के निजता से जुड़े अधिकार का उल्लंघन है। जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। सोशल मीडिया में वारयल किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर अस्पताल में एक बेड पर लेटे हुए हैं और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही हैं। एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर वीडियो के संबंध में कड़ी आपत्ति जताई है।  गौरतलब है कि फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर को 29 अप्रैल को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उफचार के दौरानन30 अप्रैल को उनका दौरान निधन हो गया था। वे दो साल से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। 

 

Created On :   2 May 2020 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story