नदी स्वच्छता अभियान की शुरुआत, नाग नदी, पीली नदी व पोहरा नदी की सफाई शुरू

River cleanliness campaign started, cleaning of Nag river, Yellow river and Pohra river started
नदी स्वच्छता अभियान की शुरुआत, नाग नदी, पीली नदी व पोहरा नदी की सफाई शुरू
नदी स्वच्छता अभियान की शुरुआत, नाग नदी, पीली नदी व पोहरा नदी की सफाई शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर मनपा की ओर से नदी स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। शहर से बहने वाली नाग नदी, पीली नदी और पोहरा नदी का मलबा निकालकर सफाई की जा रही है। तीनों नदियों का स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सादगी से किया गया। नाग नदी स्वच्छता अभियान का शुभारंभ अशोक चौक स्थित नदी के पात्र में किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रवीण दटके, उपमहापौर मनीषा धावड़े, गांधीबाग जोन सभापति श्रद्धा पाठक, धंतोली जोन सभापति वंदना भगत प्रमुखता से उपस्थित थे।  पीली नदी का नारा घाट से स्वच्छता अभियान शुरू हुआ। मनपा में सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, जोन सभापति प्रमिला मथरानी, पूर्व स्वास्थ्य समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, नगरसेवक सुषमा चौधरी, कर संकलन व निर्धारण समिति सभापति महेंद्र धनविजय, नगरसेवक सुनील अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थे। 

जून महीने में पौधारोपण
सहकार नगर घाट से पोहरा नदी के स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर, लक्ष्मी नगर जोन सभापति पल्लवी शामकुले, विधि समिति सभापति मीनाक्षी तेलगोटे, पूर्व विधायक अनिल सोले, नगरसेवक वनिता दांडेकर, किशोर वानखेड़े प्रमुखता से उपस्थित थे। नदी स्वच्छता के लिए नाग नदी को 5, पीली नदी 4 और पोहरा नदी को 3 हिस्सों में विभाजित किया गया है। महापौर दयाशंकर तिवारी ने तीनों नदियों के किनारे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए किनारे पर बसे नागरिकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए जाने की जानकारी उपमहापौर मनीषा धावड़े ने दी। जून महीने में पौधारोपण किया जाएगा।
 

Created On :   12 April 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story