- Home
- /
- शुरू हो रहा है नदी स्वच्छता अभियान,...
शुरू हो रहा है नदी स्वच्छता अभियान, हर साल साफ होंगी तीन नदियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बारिश के पूर्व शहर में हर साल तीन नदियां और अन्य नालों की स्वच्छता की जाती है। इस वर्ष 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती निमित्त नदी स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन जनसहभागिता और तकनीकी दृष्टि से पूरी तैयारी करे। यह निर्देश महापौर दयाशंकर तिवारी ने दिए हैं। कोरोना संक्रमित होने के कारण महापौर ने घर से ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लिया।
जनभागीदारी से हो काम
नदी स्वच्छता अभियान के पूर्व तैयारियों की समीक्षा करने के लिए महापौर की अध्यक्षता में स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर ने गुरुवार को ऑनलाइन बैठक आयोजित की थी। हर साल बारिश के पहले नागपुर की नाग नदी, पीली नदी और पोहरा नदी का जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। नदी स्वच्छता के लिए आवश्यक पोकलैंड, जेसीबी और अन्य मशीनरीज की तैयारियों को लेकर सभी सहायक आयुक्त ने जानकारी दी। जिन स्थानों पर अभी भी कुछ दिक्कतें आ रही हैं, उसे तत्काल दूर करने के निर्देश महापौर ने दिए।
सर्पमित्रों की सूची तैयार करें
शहर के सभी सर्पमित्रों की सूची तैयार कर उसे सभी को भेजें, ताकि अभियान के दौरान सांप निकलने या कोई अनहोनी होने पर उन्हें तत्काल बुलाया जा सके। नदी के प्रभाव क्षेत्र में पौधारोपण करने की दृष्टि से जगह निश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। हर साल वेकोलि, मॉयल जैसे विभाग नदी स्वच्छता कार्य में मदद करते हैं। इस वर्ष भी प्रशासन से ऐसे विभागों, संस्थाओं से संपर्क कर जनसहभाग बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, नगरसेवक सुनील अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रा. अनिल सोले, निगम सचिव डॉ. रंजना लाडे, घनकचरा व्यवस्थापन उपायुक्त डॉ. प्रदीप दासरवार, सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, सार्वजनिक लोककर्म विभाग के अधीक्षक अभियंता अजय पोहेकर, जलप्रदाय विभाग के कार्यकारी अभियंता श्वेता बैनर्जी, ग्रीन विजिल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष कौस्तभ चटर्जी सहित जोन के आयुक्त उपस्थित थे।
नेता, पदाधिकारियों को किया जाएगा आमंत्रित
नदी स्वच्छता अभियान नागपुर का महत्वाकांक्षी उपक्रम है। जिस कारण केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस और पालकमंत्री से संपर्क साधकर उन्हें शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहने का निवेदन करने की सूचना महापौर दयाशंकर तिवारी ने दी। शहर के सभी विधायक और क्षेत्र के नगरसेवकों को भी आमंत्रित करने को कहा गया। 11 अप्रैल को नाग नदी स्वच्छता अभियान का शुभारंभ अशोक चौक स्थित नाग नदी पात्र से होगा। पीली नदी अभियान का शुभारंभ नारा घाट से और पोहरा नदी स्वच्छता अभियान का शुभारंभ सहकार नगर घाट के पास नदी पात्र से किया जाएगा।
Created On :   9 April 2021 4:00 PM IST