अज्ञात ट्रक ने छोटा हाथी को टक्कर मारी, 4 की मौत

Road accident between truck and chhota hathi in chhatarpur, 4 died
अज्ञात ट्रक ने छोटा हाथी को टक्कर मारी, 4 की मौत
अज्ञात ट्रक ने छोटा हाथी को टक्कर मारी, 4 की मौत

डिजिटल डेस्क, छतरपुर/गुलगंज। थाना क्षेत्र में NH 1389 अनगौर सेकेंडरी स्कूल के पास सुबह करीब 5:00 बजे एक अज्ञात ट्रक ने छोटा हाथी MP 16 1389 को जबरदस्त टक्कर मारी जिससे 4 लोगों की मौत हो गई । घटनास्थल पर थाना प्रभारी सहित गांव की कई लोगों ने छोटा हाथी को काटकर दोनों लाशों को बाहर निकाला।ग्राम पंचायत  अनंगौर  के  पास गलियारा  गांव मैं हीरालाल पटेल के यहां लड़की की शादी मैं बरात बमनी घाट से कल रात आई थी जो गांव बमनी घाट गुलगंज थाना के  बंदा चौकी क्षेत्र में है।

जानकारी के अनुसार बारात के कुछ लोग सुबह तड़के छोटा हाथी में गलियारा गांव से अपने घर बमनी घाट जा रहे थे तभी छोटा हाथी रोड पर ही आया था पीछे से छतरपुर की ओर से एक अज्ञात ट्रक बड़ा मलहरा साइट जा रहा था तभी हाई सेकेंडरी स्कूल के पास जबरदस्त टक्कर मारी और 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें मन्नू लाल यादव पिता अच्छेलाल और कल्लू यादव पिता   रजन जबकि ड्राइवर छोटू अहिरवार पिता गोविंदा  और मोनिका सेन पिता रमेश सेन को छतरपुर रिफर किया गया। साथ में रहे लोगों ने बताया कि रास्ते में उनकी ही मौत हो गई।

छोटा हाथी में सवार करीब 20-25 लोग थे। जिसमें करीब 15 लोग घायल हुए हैं। जिसमें लखन यादव चंदू रजक अर्जुन यादव नन्नू चढ़ार कामता कुशवाहा कैलाश यादव आदि शामिल हैं। पुलिस को जानकारी लगते ही गुलगंज थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह पुलिस दल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। जहां छोटा हाथी में फंसे लोगों को कटर से काटकर और  लोहे की छड़ की सहायता से बाहर निकाला गया। लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटा हाथी सिमटकर आधा रह गया और इन सभी की मौत सरिया और चद्दर के दबने से हुई । घटनास्थल पर थाना प्रभारी सहित गांव की कई लोगों ने छोटा हाथी को काटकर दोनों लाशों को बाहर निकाला।

Created On :   25 April 2018 1:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story