- Home
- /
- कार-बस में टक्कर, एक ही परिवार के 4...
कार-बस में टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, सिवनी। लखनादौन के पास नेशनल हाइवे पर एक कार और बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मरने वाले एक ही परिवार के थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।
दरअसल जबलपुर के गुलाम बारिश और उसका भाई गुलाम राजिक अपने परिवार के साथ नागपुर जा रहे थे। इसी बीच सिवनी से रीवा जा रही एसआरटी ट्रेवल्स की बस से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही गुलाम बारिश और उसके 13 साल के बेटे मोहम्मद आकिब की मौत हो गई। जबकि उसके भाई गुलाम राजिक और उसका 7 साल का बेटा रेहान गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने भी दम तोड़ दिया। हादसे में कार में बैठी सबीना, मेश्रा और गुलशन भी घायल हुए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया। पुलिस ने बस जब्त कर उसके चालक साबिर खान को हिरासत में लिया है।
Created On :   11 July 2017 4:48 PM IST