अमरावती की सड़क पर खड़े-खड़े धधक उठा रोड रोलर 

Road roller blazed standing on the road of Amravati
अमरावती की सड़क पर खड़े-खड़े धधक उठा रोड रोलर 
आग अमरावती की सड़क पर खड़े-खड़े धधक उठा रोड रोलर 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दर्यापुर तहसील के आसेगांव से दर्यापुर मार्ग पर लांडी गांव के पास सड़क पर खड़े एक रोड रोलर को गुरुवार 7 अप्रैल को दोपहर के समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते रोलर जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक तहसील में सूरज आग उगल रहा है। दोपहर के समय ग्रामीण क्षेत्र में सन्नाटा छाया दिखाई देता है। गुरुवार को तापमान अधिक होने से आसेगांव से दर्यापुर मार्ग पर स्थित लांडी गांव की सड़क पर खड़े रोड रोलर को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और रोड रोलर जलकर राख हो गया। रोलर में पेट्रोल होने से आग तेजी से भड़क उठी। घटनास्थल पर ग्रामवासियों की भीड़ जमा हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही खल्लार पुलिस का दल भी घटनास्थल पर आ पहंुचा। साथ ही दर्यापुर नप का अग्निश्मन दल भी आ पहंुचा, लेकिन तब तक रोलर जलकर राख हो गया था। रोलर के मालिक का नाम पता नहीं चला है। दमकल विभाग ने पंचनामा किया है। 

 

Created On :   8 April 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story