दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को लूटा

robbed the businessman returning home after closing the shop
दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को लूटा
मामला दर्ज दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को लूटा

डिजिटल डेस्क,मोर्शी (अमरावती)।  हर दिन की तरह अपनी दुकान बंद कर बुधवार की रात घर लौटते समय एक व्यापारी की पैसों से भरी बैग लूट लिए जाने की घटना शहर के प्रभात चौक परिसर के सातमवारी चौक में घटित हुई। जानकारी के मुताबिक शहर के पिपंलपुरा परिसर निवासी मो. मोईन मो. हनीफ (45) नामक व्यवसायी अपनी होलसेल किराणा दुकान को बंद कर बुधवार की रात अपने घर जा रहे थे तब प्रभात चौक के पास एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों ने व्यवसायी मो. मोईब के हाथ में रही पैसों से भरी बैग झपट ली। जब व्यवसायी ने प्रतिकार करने का प्रयास किया तब लूटेरों ने उसके साथ धक्कामुक्की की और दोपहिया वाहन पर पैसों की बैग लेकर भागने में सफल हो गए। बैग में नकद 1 लाख 25 हजार रुपए थे। मोर्शी पुलिस ने शिकायत मिलते ही धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज कर चारों तरफ नाकाबंदी भी की। लेकिन लुटेरों का कहीं पता नहीं चला। मामले की जांच मोर्शी पुलिस आगे कर रही है।

 

 

Created On :   11 March 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story