- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Robbers caught in MIDC made many victims, confessed crime
कार्रवाई: एमआईडीसी में पकड़े गए लुटेरों ने बनाया कई को शिकार, कबूला अपराध

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुराने महामार्ग पर पिछले कुछ दिनों से ट्रक चालकों को चाकू का डर दिखाकर लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा। मामले में राजापेठ पुलिस ने 23 जून को लोणी टाकली निवासी तीन लुटेरों काे गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 26 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया है। इन तीनों ने तीन लूटपाट व एक चोरी की घटना कबूली और यह सभी मामले पिछले पांच महीनों में दर्ज हुए हैं। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला अंतर्गत आने वाले पिलोही निवासी मोहम्मद इरशाद मोहम्मद इलियाज (28) नामक ट्रक चालक एमआईडीसी परिसर में अपना ट्रक खड़ा कर क्लिनर के साथ केबिन में सोया था। उस समय तीन आरोपियों ने उसे चाकू का डर दिखाकर जेब से 20 हजार रुपए और क्लिनर की जेब से 14 हजार 200 रुपए इस प्रकार कुल 34 हजार 200 रुपए की रकम छीन ली थी।
ट्रक चालक की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने लोणी टाकली निवासी शेख इरशाद शेख इरफान (23), अभिषेक महेश मेहसरे (19), सुमीत सुनील उमाले (19) को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। उन्होंने पुराने हाईवे पर इस घटना के साथ ही अन्य और दो ट्रक चालकों को लूटने के साथ लोणी थाना क्षेत्र के तहत चोरी की एक अन्य घटना की कबूली दी। पुलिस ने उनके पास से 38.700 ग्राम चांदी की चेन, नकद 3 हजार 500 रुपए व बगैर नंबर की दो दोपहिया और सत्तूर तथा दो मोबाइल इस प्रकार कुल 1 लाख 26 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, उपायुक्त विक्रम साली, राजापेठ के एसीपी भारत गायकवाड़, थानेदार मनीष ठाकरे, सुरेंद्र अहिरकर के मार्गदर्शन में पीएसआई गजानन कोठेवाडे, दीपक सराटे, अतुल संभे, रवि लिखितकर, दानिश शेख, राहुल फेरन व राहुल डेंगेकार ने कार्रवाई की।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
जांच: प्रीविलेज कमेटी 25 जून को फिर अमरावती में
परिणाम: दसवीं के नतीजों में अमरावती संभाग में वाशिम अव्वल स्थान पर!
वाशिम: रिश्वत मांगने के आरोप में आसेगांव थाने के 4 सिपाहियों पर अमरावती एसीबी की कार्रवाई
चिंता: अमरावती जिले में 40 प्रतिशत पुरुष व 9 प्रतिशत महिलाएं खाती हैं तंबाकूजन्य पदार्थ
कोर्ट के आदेश: अमरावती विभागीय आयुक्त का पद तुरंत भरें