एमआईडीसी में पकड़े गए लुटेरों ने बनाया कई को शिकार, कबूला अपराध

Robbers caught in MIDC made many victims, confessed crime
एमआईडीसी में पकड़े गए लुटेरों ने बनाया कई को शिकार, कबूला अपराध
कार्रवाई एमआईडीसी में पकड़े गए लुटेरों ने बनाया कई को शिकार, कबूला अपराध

 डिजिटल डेस्क, अमरावती।  पुराने महामार्ग पर पिछले कुछ दिनों से ट्रक चालकों को चाकू का डर दिखाकर लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा। मामले में राजापेठ पुलिस ने 23 जून को लोणी टाकली निवासी तीन लुटेरों काे गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 26 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया है। इन तीनों ने तीन लूटपाट व एक चोरी की घटना कबूली और यह सभी मामले पिछले पांच महीनों में दर्ज हुए हैं। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला अंतर्गत आने वाले पिलोही निवासी मोहम्मद इरशाद मोहम्मद इलियाज (28) नामक ट्रक चालक एमआईडीसी परिसर में  अपना ट्रक खड़ा कर क्लिनर के साथ केबिन में सोया था। उस समय तीन आरोपियों ने उसे चाकू का डर दिखाकर जेब से 20 हजार रुपए और क्लिनर की जेब से 14 हजार 200 रुपए इस प्रकार कुल 34 हजार 200 रुपए की रकम छीन ली थी।

 ट्रक चालक की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने लोणी टाकली निवासी शेख इरशाद शेख इरफान (23), अभिषेक महेश मेहसरे (19), सुमीत सुनील उमाले (19) को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। उन्होंने पुराने हाईवे पर इस घटना के साथ ही अन्य और दो ट्रक चालकों को लूटने के साथ लोणी थाना क्षेत्र के तहत चोरी की एक अन्य घटना की कबूली दी। पुलिस ने उनके पास से 38.700 ग्राम चांदी की चेन, नकद 3 हजार 500 रुपए व बगैर नंबर की दो दोपहिया और सत्तूर तथा दो मोबाइल इस प्रकार कुल 1 लाख 26 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, उपायुक्त विक्रम साली, राजापेठ के एसीपी भारत गायकवाड़, थानेदार मनीष ठाकरे, सुरेंद्र अहिरकर के मार्गदर्शन में पीएसआई गजानन कोठेवाडे, दीपक सराटे, अतुल संभे, रवि लिखितकर, दानिश शेख, राहुल फेरन व राहुल डेंगेकार ने कार्रवाई की। 
 

Created On :   29 Jun 2022 9:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story