नकली पिस्तौल तान घर में डकैती का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

Robbery exposed in fake pistol tan house, 4 accused arrested
नकली पिस्तौल तान घर में डकैती का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार
दिनदहाड़े नकली पिस्तौल तान घर में डकैती का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नकली पिस्तौल की नोंक पर चंद्रपुर के राम नगर इलाके में तंबाकू, अंडा व कोयला कारोबारी आरिफ कोयलावाला के घर दिनदहाड़े डकैती डालने वाले नकाबपोश डकैतों में दो आरोपी नागपुर के मोमिनपुरा और दो बल्लारपुर से पकड़े गए। आरोपियों का नाम इमरान इमान शेख (29), शाहबाज जबीउल्ला बेग (29) राजुरा, चंद्रपुर, शुभम उर्फ मायाभाई नामदेव दाचेवार (27), सावली मेंढा, चंद्रपुर व एक आरोपी नाबालिग है। इमरान और शाहबाज मोमिनपुरा से पकड़े गए। आरोपियों को चंद्रपुर के डीबी स्क्वॉड की टीम ने दबोचा। घटना के दिन आरिफ कोयला वाला अपने बेटे को नागपुर में उपचार कराने लाए थे। 

1.50 करोड़ का माल जब्त : आरिफ कोयला वाला के चंद्रपुर शहर में अरविंद नगर वाले मकान से हथियारों से लैस नकाबपोश आरोपी करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए नकद व अन्य माल लूटकर कार में नागपुर की ओर भागे थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो कारें, चाकू, नकद 1 करोड़ 73 लाख का माल जब्त किया है। उक्त घटना 17 नवंबर को शाम करीब 4 बजे के दरमियान हुई थी। आरोपियों की धरपकड़ में फुटेज व मुखबिर मददगार साबित हुए।
 

Created On :   21 Nov 2021 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story