- Home
- /
- 22 लाख की लूट का पर्दाफाश, मास्टर...
22 लाख की लूट का पर्दाफाश, मास्टर माइंड कार चालक पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर । तेलंगाना के वारंगल के एक व्यापारी के दीवान से 22 लाख की लूटपाट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में दीवान के कार चालक सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दो लोग नागपुर के शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामदास काशीनाथ भिरडकर (40), देवेंद्र उर्फ गुड्डू गोपीचंद सोनटक्के पारडी नागपुर, चेतन लुंगाराम शिवनकर (25), महल नागपुर, प्रकाश उर्फ सोनू अशोक चिंचोलकर (24), आशीष नंदकुमार कलपते (25), संजय आत्माराम राणे (25), रेकराम प्रभु सोनटक्के (34), साकोली तहसील के मक्कीटोला निवासी शशिकुमार ताराचंद सोनटक्के (34) हैं। आरोपी कार चालक रामदास भिरडकर ही घटना का मास्टर माइंड है। इस कार्य में उसके करीबी साथी गुड्डू उर्फ देवेंद्र ने अहम भूमिका निभाई। आरोपियों को घटना के करीब 12 घंटे के अंदर पुलिस ने दबोच लिया। घटना मंगलवार 27 जुलाई की रात पलसगांव से गोंडउमरी मार्ग के बीच हुई थी।
भागते समय कार पंक्चर की
आरोपी भागते समय माशेट्टी की कार पंक्चर कर दी। कार चालक के साथ माशेट्टी ने थाने में पहुंचकर शिकायत की। पुलिस की पूछताछ में कार चालक रामदास काशीनाथ भिरडकर की योजना का भांडाफोड़ हो गया। उसके बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी रामदास ने इसमें अपने साले चेतन शिवनकर को भी शामिल कर लिया था। आरोपी रामदास के पास 6 ट्रक हैं। कारोबार में 10 लाख का नुकसान होने पर उसने लूट की योजना बनाई।
यह है मामला
तेलंगना के वारंगल के धान व्यापारी का काम गोंदिया और भंडारा जिले में दीवान माशेट्टी श्रीनिवास भास्कर देखते हैं। 15 दिन के अंतराल मेें यहां पहुंचकर धान के व्यापारियों से बिल की वसूली करते हैं। माशेट्टी और उसका कार चालक रामदास काशीनाथ भिरड़कर मंगलवार 27 जुलाई को कार क्रमांक एमएच-49, एएस-8396 से गोंदिया व भंडारा जिले के धान मिल मालिकों से बिल वसूली के लिए गए थे। देर रात वापस लौटते समय साकोली तहसील में पलसगांव से गोंडउमरी के बीच मार्ग पर दोपहिया पर एक व्यक्ति सड़क पर गिरा दिखा। दूसरा व्यक्ति मदद मांगने के बहाने कार को रुकने का इशारा किया। योजना के तहत चालक रामदास काशीनाथ भिरडकर ने कार रोकी, तो बाकी आरोपी आ गए और माशेट्टी श्रीनिवास भास्कर से बैग व मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
Created On :   30 July 2021 12:24 PM IST