नागपुर में बेखौफ हुए लुटेरे, महिला सहित 2 से लूटपाट

Robbery unscathed in Nagpur, 2 robbed along with woman
नागपुर में बेखौफ हुए लुटेरे, महिला सहित 2 से लूटपाट
नागपुर में बेखौफ हुए लुटेरे, महिला सहित 2 से लूटपाट

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस को चुनौती देते हुए  बदमाशों ने लूट की 2 वारदातों को अंजाम दिया है। रोडकर ले-आउट नील गगन डेवलपर्स नीलवन अपार्टमेंट निवासी मीनाक्षी सिद्धार्थ पाटील (36)  रात पौने नौ बजे पैदल वापस घर जा रही थी। दोपहिया वाहन पर सवार दो स्नैचरों ने मंगल-सूत्र छीनने का प्रयास किया, लेकिन इस छीना-झपटी में मंगल-सूत्र का कुछ हिस्सा स्नैचरों के हाथ लगा। मातोश्री नगरी वानाडोंगरी निवासी सुनील इंगले (47) शनिवार को डेली कलेक्शन के रुपए संस्थान में जमा किए और मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। नागलवाड़ी रोड पर शाम साढ़े सात बजे दोपहिया वाहन पर आए लुटेरों ने उसकी आखों में मिर्ची पावडर झोंक दिया और उससे 7 हजार 300 रुपए की नकदी छीन ली।

चाकू दिखाकर मालवाहक लूटा
चालक को चाकू दिखाकर उससे मालवाहक वाहन और नकदी लूटकर दो लोग फरार हो गए। कोराडी पुलिस ने  मोहम्मद सोहेल शरीफ कुरेशी के साथ उसके नाबालिग साथी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, खापरखेड़ा निवासी महेश (25) ने पुलिस को बताया कि 20 जनवरी को वह क्लीनर मित्र के साथ उप्पलवाड़ा मार्ग से जा रहा था। रेलवे पुल के पास पल्सर बाइक पर आए मोहम्मद सोहेल और उसके नाबालिग साथी ने चाकू दिखाकर उनको लूट लिया। घटना के बाद महेश मेश्राम ने कोराडी थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों से महेश मेश्राम का मालवाहक वाहन, घटना के समय उपयोग की पल्सर बाइक, नकदी 3500 रुपए, मोबाइल जब्त किया है। 
 

Created On :   27 Jan 2021 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story