- Home
- /
- भोपाल के सरकारी अस्पताल में होगी...
भोपाल के सरकारी अस्पताल में होगी रोबोटिक सर्जरी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी अस्पताल हमीदिया अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी होने वाली है, मध्यप्रदेश का यह पहला सरकारी अस्पताल होगा जहां रोबोटिक सर्जरी होगी, इस रोबोटिक सर्जरी के जरिए नी एंड हिप्स रिप्लेसमेंट की सर्जरी की जाएगी। यह रोबेाटिक सर्जरी सेंट्रल जोन ऑफ इंडिया ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की 22वी वार्षिक कांफ्रेंस के मौके पर होने वाली है। आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया है कि जिन मरीजों की सर्जरी होना है, उनकी जांच आदि की प्रक्रिया चल रही है, जिन लोगों की रोबोटिक सर्जरी के जरिए चिकित्सा जगत में मील का पत्थर लगाया जाना है उनका चयन कर लिया गया है।
ऑर्थोपेडिक्स विभाग के प्रमुख डॉ सुनीत टंडन का कहना है कि रोबोटिक तकनीक के माध्यम से होने वाली सर्जरी में मरीज को चीरा बहुत कम लगाना पड़ता है, साथ ही रोबोट की मदद से लगभग उसी हडडी के हिस्से को काटा जाता है जिसके काटे जाने की जरूरत होती है, इससे मरीज इस सर्जरी के चलते बहुत जल्दी ठीक हो जाता है और अस्पताल से अपने घर भी पहुंच जाता है। इतना ही नहीं रोबोटिक सर्जरी से होने वाले ऑपरेशन के असफल होने की संभावना बहुत कम होती है। बताया गया है कि राजधानी में सेंट्रल जोन ऑफ इंडिया ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की 22वी वार्षिक कांफ्रेंस होने वाली है जिसमें दो से चार सितंबर तक देश के लगभग ढाई सौ चिकित्सकों का जमावड़ा रहने वाला है और यह चिकित्सक इस रोबोटिक सर्जरी को लाइव देख भी सकेंगे। इस रोबोटिक सर्जरी का मकसद इस आयोजन में हिस्सा लेने आ रहे चिकित्सकांे को इसकी बारीकियों से अवगत कराना है।
रोबोटिक सर्जरी के बारे में बताया जाता है कि रोबोटनुमा कंप्यूटराइज्ड एक डिवाइस होती है जो ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक के लिए सहायक की भूमिका में होती है, रोबोट में सिटी स्कैन समेत अन्य जांच की रिपोर्ट को दर्ज कर दिया जाता है जिससे इसमें लगे कैमरे-सैंसर घुटने की सभी हलचल की स्थिति को रिकॉर्ड कर इसकी सीधी तस्वीर बनाते हैं। तस्वीर के सहारे रोबोट सटीक योजना तैयार करता है जिससे पता चलता है कि हड्डी कितनी खराब है और उसे किस जगह से कितना काटना है अथवा रिप्लेस करना है।
अभी तक यह सब काम चिकित्सक बड़ा चीरा लगाकर करते थे मगर रोबोट के साथ ऐसा नहीं होता। छोटा चीरा लगाकर रोबोट की मदद से यह सर्जरी आसानी से हो जाती है और मरीज को भी ज्यादा परेशान नहीं होना होता। हमीदिया अस्पताल में यह रोबोटिक सर्जरी उस समय हो रही है जब गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में तीन दिवसीय सेंट्रल जोन ऑफ इंडिया ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की 22वीं वार्षिक कांफ्रेंस होने वाली है।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   31 Aug 2022 3:00 PM IST