छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करनेवाले रोडरोमियो गिरफ्तार

Rode Romeo arrested for molesting girl students
छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करनेवाले रोडरोमियो गिरफ्तार
सरेआम धुनाई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करनेवाले रोडरोमियो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। शहर के मूर्तिजापुर रोड की एक शाला के नाबालिग छाआत्राें के पीछे लगकर कुछ दिनों से टिपू सुलतान चाैक से शाला तक रोडरोमियो द्वारा परेशान करना शुरू था।   छात्राओं के अभिभावकों ने छात्राओं का पीछा कर रहे एक युवक और दो नाबालिगों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई की। पश्चात पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शहर की अनेक शाला, महाविद्यालय के सामने कुछ युवक छात्राओं को परेशान करते है। शाला छूटने के बाद यह रोडरोमियाे छात्राओं के पीछे घर तक जाते हंै और उन्हें अश्लील इशारे भी करते हैं।

 छात्राएं कम आयु की रहने से वह भयभीत होकर यह बात अपने पालकों को नहीं बताती। सोमवार को घर से शाला के लिए निकली छात्रा को टिपू सुलतान चौक में कुछ युवकों ने परेशान करते हुए पीछा शुरू कर दिया। यह बात नागरिकों के ध्यान में आने पर उन्होंने दो नाबालिगों सहित तीन लोगों को पकड़कर सरेआम उनकी धुनाई की।  पश्चात उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। घटना प्रकाश में आने के बाद दर्यापुर पुलिस स्टेशन में दो घंटे तक तनावपूर्ण वातावरण निर्माण हो गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे ने पुलिस स्टेशन पहंुचकर छात्रा व पालक के बयान दर्ज किए। पुलिस ने शहबाज खान रहीम खान (20) को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो नाबालिगों को कब्जे में लेकर बाल सुधारगृह रवाना कर दिया है। थानेदार प्रमेश आत्राम ने बताया कि कुछ युवक शालाएं जानेवाली लड़कियों का पीछा करते थे। यह बात ध्यान में आने पर उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। आरोपियों पर विविध धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हंै। 

Created On :   26 July 2022 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story