- Home
- /
- कोंढाला के जंगल से हजारों रुपए के...
कोंढाला के जंगल से हजारों रुपए के महुए का सड़वा जब्त

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। तहसील के कोंढ़ाला गांव से सटे जंगल परिसर में अवैध रूप से शराब की भटि्ठयां शुरू होने की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए का महुआ सड़वा जब्त किया है। इस बीच कार्रवाई की जानकारी मिलने से सभी शराब विक्रेता भटि्ठयां छोड़कर फरार हो गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से कोंढ़ाला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री की जा रही है। कोंढ़ाला जंगल परिसर में स्थित एक नाले के समीप कुछ शराब विक्रेताओं ने शराब की भटि्ठयां शुरू की है। इस आशय की शिकायत मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से की थी। शिकायत मिलते ही शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में हजारों रुपए का 18 ड्रम महुआ सड़वा जब्त किया गया। मुक्तिपथ टीम के समक्ष जब्त माल घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया। कार्रवाई थानेदार महेश मेश्राम के मार्गदर्शन में हवलदार नागरे और पुलिस जवानों ने की। कार्रवाई से संबंधित शराब विक्रेताओं में खलबली मच गई है।
Created On :   17 Dec 2022 6:14 PM IST












