वर्धा की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए आरपीएफ को किया अलर्ट

RPF alerted for trains going towards Wardha
वर्धा की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए आरपीएफ को किया अलर्ट
शराब तस्करी रोकने के प्रयास वर्धा की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए आरपीएफ को किया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। होली को देखते हुए ट्रेनों में शराब तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में वर्धा की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए आरपीएफ को अलर्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि शराब तस्करी के लिए ट्रेनों को माध्यम बनाने वालों पर लगाम कसी जा सके। 

गिरोह सक्रिय : वर्धा में सालों से शराब बंदी है, जिसके कारण यहां शराब चोरी-छीपे बेची जाती है। नागपुर व अन्य शहरों से ट्रेनों के माध्यम से इन जिलों में शराब पहुंचाने वाले गिरोह सक्रिय हैं। होली को देखते हुए शराब तस्करी में तेजी हो सकती है। ऐसे में आरपीएफ ने टीम को अलर्ट किया गया है। नागपुर स्टेशन से जाने वाली सभी ट्रेनों में शराब की जांच के साथ वर्धा की ओर जाने वाली ट्रेनों पर ज्यादा नजर रखी जाएगी। गश्त के दौरान टीम जनरल कोच पर ज्यादा नजर रख रही  है।

रख रहे हैं नजर : चंद्रपुर में पहले शराब बंदी थी, लेकिन अब नहीं है। ऐसे में यहां शराब तस्करी नहीं हो रही है। लेकिन वर्धा की ओर शराब तस्करी के मामले होली के कारण बढ़ सकते हैं। ऐसे में टीम को अलर्ट किया गया है। इन गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।       - आशुतोष पांडे, मंडल सुरक्षा अधिकारी, मध्य रेलवे नागपुर
 

Created On :   12 March 2022 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story