- Home
- /
- फर्जी टिकटों का गोरखधंधा कर रेलवे...
फर्जी टिकटों का गोरखधंधा कर रेलवे को चूना लगाने वाला चढ़ा आरपीएफ के हत्थे

By - Bhaskar Hindi |3 Nov 2018 3:33 AM IST
फर्जी टिकटों का गोरखधंधा कर रेलवे को चूना लगाने वाला चढ़ा आरपीएफ के हत्थे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरपीएफ ने आधार कार्ड के जरिए फर्जी ई टिकट बनाने वाले ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से सामान जब्त किया है। जब्त सामान में दो कंप्यूटर एक लैपटॉप, प्रिंटर, 14 टिकटें और 72 उपयोग की जा चुकी टिकटें जब्त की है। पुलिस ने 35400 नगद भी जब्त किया। आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि आईआरसीटीसी के नाम पर दूसरों की आईडी के जरिए टिकट बनाई जा रही है। ये फर्जीवाड़ा काफी समय से चल रहा थी। सुबह आरपीएफ कमांडेंट सतीजा ने आरपीएफ की टीम के साथ छापा मारा। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Created On :   2 Nov 2018 9:45 PM IST
Next Story