- Home
- /
- मुंबई के आरपीएफ जवानों को नागपुर...
मुंबई के आरपीएफ जवानों को नागपुर से मालगाड़ियों से भेजा जा रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंबई से नागपुर छुट्टियों पर आए आरपीएफ के कुछ सिपाही लॉकडाउन के चलते नागपुर में फंस गए, लेकिन विभाग के दिशा-निर्देशानुसार जो जहां काम कर रहा उसे वही काम कराया जाए। ऐसे में मुंबई के इन 10 से ज्यादा सिपाही नागपुर में ही काम कर रहे हैं। हालांकि इनमें से कुछ जवानों को मालगाड़ी पर स्कॉर्टिंग कर भेजा जा रहा है। गुरुवार को इनमें से 3 जवानों को मुंबई भेजा गया।
22 मार्च से पूरे देश में कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच प्रधानमंत्री ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा था, जो जहां है उसे वहीं रहने के लिए कहा गया है। ऐसे में मुंबई से नागपुर आए आरपीएफ के जवान यही रूक गए। उन्हें नागपुर में ही ड्यूटी पर तैनात किया गया है। यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद होने से उनका एक साथ मुंबई जाना संभव नहीं है, लेकिन अब आरपीएफ के मुख्य अधिकारियों ने इसे ध्यान में रखते हुए इन जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मालगाड़ियों से भेजा जा रहा है। इसे लेकर कुछ जवानों में नाराजगी भी है। हालांकि प्रशासन के अनुसार उन्हें मालगाड़ियों पर गश्त के इरादे से भेजा जा रहा है। मुंबई में गाड़ी पहुंचने के बाद वह वहां रूक सकते हैं। इससे दोनों काम हो रहे हैं। एक ओर सिपाहियों का जाना हो रहा है। दूसरी ओर मालगाड़ियों की रखवाली भी हो रही है।
मालगाड़ियों पर नजर रखने का काम भी हो रहा है
मुंबई के कुछ सिपाही अभी तक यही काम कर रहे थे। इन दिनों रेलवे मालगाड़ियां चला रही है। मालगाड़ियों की सुरक्षा भी जरूरी है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए मुंबई जाने वाली मालगाड़ियों में आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जिससे गाड़ियों पर नजर रखना भी हो रहा है और जवान अपने कर्तव्य स्थान पर भी आसानी से पहुंच रहा है
-आशुतोष पांडे, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, दपूम व सीआर रेलवे नागपुर
Created On :   11 April 2020 3:58 PM IST