आरपीएफ का छापा : जेरॉक्स सेंटर से 1.16 लाख के रेल टिकट जब्त

आरपीएफ का छापा : जेरॉक्स सेंटर से 1.16 लाख के रेल टिकट जब्त
आरपीएफ का छापा : जेरॉक्स सेंटर से 1.16 लाख के रेल टिकट जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पुलगांव के एक जेरॉक्स सेंटर पर छापा मारकर रेलवे पुलिस बल ने रेल टिकट की कालाबाजारी के मामले में सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित जुगलकिशोर पालीवाल (37) है। रेसुब को गुप्त सूचना मिली थी कि, आरोपी अमित लंबे समय से रेल टिकटों की कालाबाजारी कर रहा है। सेंटर की जांच में रेसुब के हाथ कुल 174 रेल टिकट लगे हैं, जिनकी कीमत 1 लाख 16 हजार 771 रुपए है।

अलग-अलग यूजर आईडी से बनाए
जानकारी के अनुसार रेसुब ने मंगलवार को पुलगांव के आर्वी रोड स्थित पालीवाल जेरॉक्स सेंटर पर यह कार्रवाई की। कार्रवाई में 7,414 रुपए के 8 लाइव रेल टिकट व 166 ई-रिजर्वेशन टिकट बरामद हुए हैं। आरोपी ने अलग-अलग यूजर आईडी का उपयोग कर यह टिकट बनाए थे। रेलवे पुलिस ने सेंटर से कंप्यूटर, माेबाइल आदि तकरीबन 35 हजार रुपए की सामग्री जब्त की है। रेसुब के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे व सहायक सुरक्षा आयुक्त कोटा जोजी के मार्गदर्शन में  निरीक्षक विजय त्रिपाठी , उप-निरीक्षक विनोद मोरे आरक्षक अमित बारापत्रे, भारत राठोड़, मंगेश दुधाने ने कार्रवाई की।

16 काउंटरों से मिले अवैध 195 रेल टिकट
रेलवे सुरक्षा बल के दस्ते ने विशेष अभियान चलाकर 12-13 जुलाई को 16 टिकट काउंटरों पर छापा मारा और अवैध तरीके से तैयार की गई 195 रेल टिकट जब्त की। टिकटों की कीमत 1 लाख 79 हजार 324 रुपए आंकी गई है। रेसुब ने अपने कार्य क्षेत्र के मोतीबाग, इतवारी, भंडारा, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, छिंदवाड़ा, नैनपुर में कुल 16 टिकट काउंटरों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 4 एजेंट आईडी व 26 पर्सनल आईडी जब्त की। कार्रवाई में रेसुब व गुप्तचर शाखा के अधिकारियों ने 13 लाइव यात्रा टिकट व 182 पुरानी टिकटें जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपियों को रेलवे अदालत में पेश किया गया।
 

Created On :   15 July 2021 8:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story