भाजपा की चार सीटों में से एक सीट चाहती है आरपीआई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भाजपा की चार सीटों में से एक सीट चाहती है आरपीआई

डिजिटल डेस्क, मुंबई।   आरपीआई ने सहयोगी दल भाजपा से विधान परिषद की एक सीट देने की मांग की है। सोमवार को आरपीआई अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि भाजपा को विधान परिषद की चार सीटें मिलने की संभावना है। इसलिए भाजपा को चार में से एक सीट आरपीआई को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील को इस संबंध में पत्र भेजा है। जिसमेंउनसे एक सीट आरपीआई को देने की मांग की है। इसके साथ ही मैं दोनों नेताओं से फोन पर बात करूंगा। आठवले ने कहा कि अगर भाजपा एक सीट आरपीआई को देती है तो दलित और आंबेडकरवादी समाज को ताकत देने में उसका उपयोग होगा। आगामी चुनावों में भाजपा को इसका फायदा होगा।इसलिएभाजपा आरपीआई को एक सीट देकर सामाजिक संतुलन बनाने का प्रयास करे। 
 
विप जाने लॉबिंग में जुटे हैं कई पूर्व मंत्री 
आठवले ने भाजपा से भले ही एक सीट देने की मांग की है लेकिन सूत्रों के अनुसार भाजपा के लिए आरपीआई को एक सीट देना संभव नहीं है क्योंकि भाजपा में टिकट पाने के लिए कई पूर्व मंत्री दावेदार हैं। पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने तो सार्वजनिक रूप से पार्टी से टिकट मांगा है। इसके अलावा साल 2019 में विधानसभा चुनाव हारने वाली भाजपा की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटील, पूर्व मंत्री विनोद तावडे, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जैसे दिग्गज नेता टिकट पाने के लिए जुगाड़ में हैं। विधान परिषद की रिक्त हुई 9 सीटों के लिए 21 मई को चुनाव होना है। विधान परिषद में 24 अप्रैल को राकांपा की तीन, भाजपा की तीन, कांग्रेस की दो और शिवसेना की एक सीटें रिक्त हुई हैं।

Created On :   4 May 2020 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story