5 साल में अध्यक्ष व सीओ के लिए किराए की गाड़ी पर खर्च कर दिए 29 लाख रुपए

5 साल में अध्यक्ष व सीओ के लिए किराए की गाड़ी पर खर्च कर दिए  29 लाख रुपए
5 साल में अध्यक्ष व सीओ के लिए किराए की गाड़ी पर खर्च कर दिए 29 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नगर परिषद वाड़ी ने पांच साल में अध्यक्ष व सीओ की कार पर करीब 29 लाख खर्च कर डाले। यदि, परिषद इन अधिकारियों को खुद की गाड़ी इस्तेमाल करने के लिए देती, तो दो वाहन चालकों को नौकरी मिल सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया कार किराए पर ली गईं। गौरतलब है कि, अब वाड़ी नगर परिषद में अध्यक्ष का कार्यकाल पांर्च वर्ष है। पहले कार्यकाल का जिम्मा प्रतीक्षा पाटील पाटील को और दूसरे अध्यक्ष का सम्मान प्रेमनाथ झाड़े को मिला। पहले सीओ राजेश भगत और दूसरे जुम्मा प्यारेवाले बने। 

प्रतिमाह अध्यक्ष की कार पर खर्च 77,940 रु. : 2 जनवरी 2016 से अध्यक्ष व सीओ की कार का प्रतिमाह किराया 77,940 रुपए 18 नवंबर 2017 तक नप के खाते से अदा किया गया। अध्यक्ष प्रतीक्षा पाटील का ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने पर शेष ढाई साल के लिए प्रेमनाथ झाड़े अध्यक्ष बने। खुद की कार होने से झाड़े ने नप की कार नहीं ली। नप के लाखों रुपए झाड़े ने बचाएं। केवल पेट्रोल का खर्च नप से लिया। ढाई साल में नप को सीओ की कार का किराया 38,970 रुपए देना पड़ा। सीओ राजेश भगत का तबादला होने के बाद जुम्मा प्यारेवाले को नप का प्रभार सौंपा गया। उन्होंने भी नप के खर्च को कम किया है। पिछले पाँच साल में दोनों कार पर करीब 29 लाख खर्च किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

29 लाख में दो गाड़ियां होतीं 
वाड़ी नगर परिषद ‘ब’ दर्जे की है। नप की वार्षिक आय भी अच्छी खासी है, यदि नप खुद की दो कार खरीदती तो आज 29 लाख रुपए अनावश्यक खर्च नहीं होते। दो बेरोजगार युवकों को चालक की नौकरी भी मिलती।

नप की खुद की कार से आउट सोर्सेस 
कार ही फायदेमंद है। नप ने यदि कार खरीदी तो चालक का वेतन व कार का मेंटेनेंस खर्च किराए की गाड़ी से ज्यादा होगा। कितना खर्च किया गया, यह देख कर बताऊंगा। गाड़ी का प्रस्ताव लिया होगा, तो उस पर भी विचार करेंगे। -जुम्मा प्यारेवाले, सीओ नप वाड़ी

Created On :   28 Dec 2020 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story