- Home
- /
- एटीएम तोड़ कर ले भागे 3.65 लाख...
एटीएम तोड़ कर ले भागे 3.65 लाख रुपए,घर में घुसकर लूटपाट

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सेंट्रल एवेन्यू रोड स्थित एसबीआई बैंक के एक एटीएम सेंटर की मशीन में तोड़फोड़ कर दो अज्ञात आरोपी नकद 3 लाख 65 हजार रुपए ले भागे। बैंक प्रबंधक मनोज सिंह की शिकायत पर गणेशपेठ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। गणेशपेठ के वरिष्ठ थानेदार भारत क्षीरसागर ने पुष्टि करते हुए बताया कि दो आरोपियों ने इस कांड को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी खोजबीन की जा रही है।
प्रबंधक ने की है शिकायत
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निर्मलनगरी, विंग क्र. 2/2, फ्लैट नंबर 2 डी, नागपुर निवासी मनोज कुमार रामानंद सिंह (45) एसबीआई बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने गणेशपेठ थाने में बैंक के सेंट्रल एवेन्यू रोड स्थित एटीएम सेंटर की मशीन में तोड़-फोड़ कर नकदी 3 लाख 65 हजार रुपए चोरी होने की शिकायत की है। गणेशपेठ के वरिष्ठ थानेदार क्षीरसागर के आदेश पर घटना के करीब 18 दिन बाद चोरी का यह मामला दर्ज किया गया।
दो लुटेरे जबर्दस्ती घर में घुसे , 23 हजार का माल ले भागे
पारडी क्षेत्र में एक मकान में दाे लुटेरे जबरन घुस गए और मकान मालिक की आंखों पर लुंगी लपेटकर उन्हें घातक शस्त्र से जख्मी कर दिया और सोने की चेन और नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना 30 जून को देर रात करीब 1 से 1.15 बजे के बीच हुई। घायल धीरजसिंह राजपूत ने पारडी थाने में 1 जुलाई को मामला दर्ज कराया।
आंखों पर कपड़ा लपेट कर किया जख्मी
पुलिस के अनुसार जय अंबे नगर, नागोबा मंदिर के पास गली नं.-2 पारडी निवासी धीरजसिंह राजपूत (49) ने पुलिस को बताया कि, उनके दो बेटे ओला टैक्सी चलाते हैं। दोनों टैक्सी लेकर बाहर गए हुए थे। घटना की रात वह घर में दरवाजा खुला कर सोए हुए थे। इस दौरान दो लुटेरों ने घर में प्रवेश किया और उनकी आंखों पर लुंगी लपेट दी और उनके गाल, गर्दन व बायीं पसली पर धारदार शस्त्र से हमला कर दिया। लुटेरे 20 हजार रुपए की सोने की चेन व नगद 3,600 रुपए लूटकर फरार हो गए। पारडी पुलिस थाने में धारा 394,452,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   2 July 2021 12:01 PM IST