एमपी: नर्मदा सेवा यात्रा के लिए सिर्फ विज्ञापन पर खर्च किए 21 करोड़

एमपी: नर्मदा सेवा यात्रा के लिए सिर्फ विज्ञापन पर खर्च किए 21 करोड़
एमपी: नर्मदा सेवा यात्रा के लिए सिर्फ विज्ञापन पर खर्च किए 21 करोड़

डिजिटल डेस्क,भोपाल। एमपी सरकार ने विधानसभा में बताया कि सरकार ने नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा पर करीब 21 करोड़ रुपए के विज्ञापन देने सहित लगभग 40 करोड़ रुपए खर्च किये हैं।

गुरुवार को मानसून सत्र के चौथे दिन सरकार ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने इस यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यों पर अब तक 19 करोड़ रुपए खर्च किये हैं, जिनमें से 9,42,158 रुपए अतिथियों के भाग लेने में एवं 9.88 करोड़ रुपए इस यात्रा के समापन समारोह में खर्च करना शामिल है। इस समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए थे। वहीं, इससे पहले मानसून सत्र के पहले दिन 17 जुलाई को कांग्रेस MLA गोविन्द सिंह के सवाल का जवाब देते हुए सरकार ने सदन को बताया था कि जनसंपर्क विभाग ने इस यात्रा के बारे में प्रचार-प्रसार हेतु अखबारों एवं टीवी चैनलों सहित विज्ञापन देने के लिए 21 करोड़ 58 लाख 40 हजार 344 रुपए खर्च किये हैं, जिनमें से प्रिंट मीडिया पर 10.77 करोड़ रुपए एवं एक करोड़ 74 लाख रुपए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं 48.71 लाख रुपए प्रचार मैटेरियल के प्रिंटिंग वर्क पर खर्च शामिल हैं। नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा को सरकार ने एमपी  की जीवनदायिनी नदी नर्मदा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये चलाई थी। यह यात्रा पिछले साल 11 दिसंबर से शुरू हुई थी और 15 मई को इसका समापन हुआ था। 

Created On :   20 July 2017 8:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story