अक्टूबर में भोपाल आएंगे RSS प्रमुख भागवत, अखिल भारतीय बैठक में लेंगे हिस्सा

RSS chief Bhagwat will come to Bhopal to participate in All India Meet
अक्टूबर में भोपाल आएंगे RSS प्रमुख भागवत, अखिल भारतीय बैठक में लेंगे हिस्सा
अक्टूबर में भोपाल आएंगे RSS प्रमुख भागवत, अखिल भारतीय बैठक में लेंगे हिस्सा

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक अक्टूबर में होने वाली है। भोपाल में आयोजित इस बैठक में RSS प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत संघ के कई राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह बैठक 13 से 15 अक्टूबर तक चलेगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही मथुरा में RSS की राष्ट्रीय समन्वय की बैठक हुई थी। इसमें तय हुए मुद्दों पर आगे की रणनीति बनाने के लिए भोपाल में चर्चा की जाएगी। इसी के लिए 13 से 15 अक्टूबर तक बैठक का आयोजन किया गया है। कयास लगाए जा रहे है कि बैठक में  आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों को लेकर भी बातचीत हो सकती है। बैठक में मोहन भागवत और अमित शाह के अलावा संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी भैय्याजी जोशी, सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहेंगे। 

Created On :   6 Sept 2017 10:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story