- Home
- /
- RTE प्रवेश : 6985 सीटों के लिए...
RTE प्रवेश : 6985 सीटों के लिए 23,395 आवेदन, 12 मार्च से लकी ड्रॉ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार को आरटीई के तहत आवेदन की अवधि पूरी हुई। इस वर्ष शिक्षा विभाग को नागपुर जिले की 662 स्कूलों की 6 हजार 985 सीटों पर प्रवेश के लिए 23 हजार 395 विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिक्षा विभाग इन आवेदनों का सत्यापन करेगा। बुधवार शाम को शिक्षा विभाग ने चयन प्रक्रिया का टाइमटेबल भी जारी किया। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों का लकी ड्रॉ के माध्यम से चयन किया जाएगा। टाइमटेबल के अनुसार, 12 से 13 मार्च को पहला लकी ड्रॉ निकाला जाएगा।
बता दें कि चयन के पहले शिक्षा विभाग अावेदनों की पड़ताल करेगा। बाद में विद्यार्थियों के आवेदन को लकी ड्रॉ में डाला जाएगा। पिछले वर्ष शिक्षा विभाग को आरटीई प्रवेश के लिए 23 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के आवेदन मिले थे। मगर आवेदन भरते समय अनेक पालकों ने गलतियां कर दी थी, जिसके कारण 9 हजार 657 आवेदन नामंजूर हो गए थे। विद्यार्थियों की उम्र मैच न होना, पालकों द्वारा गलत जानकारी देने या गलत दस्तावेज जोड़ना आवेदन रद्द होने का कारण बना था। इस वर्ष भी शिक्षा विभाग को इसी तरह की गलतियां मिलती है या नहीं, इस पर नजर रहेगी।
आयु सीमा पर आधारित होंगे प्रवेश
शिक्षा विभाग ने विशेष रूप से इस बार विद्यार्थी की आयु सीमा से जुड़ी जानकारी जारी की है। प्ले ग्रुप के लिए अधिकतम आयु सीमा 2 वर्ष 11 महीने 29 दिन की होगी। प्री-केजी के लिए अधिकतम आयु सीमा 3 वर्ष 11 महीने 29 दिन रहेगी। जूनियर केजी में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 4 साल 11 महीने और 29 दिन होगी। इसी तरह सीनियर केजी में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 5 वर्ष 11 महीने 29 दिन और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए अधिकतम आयुसीमा 6 वर्ष 11 महीने 29 दिन की तय की गई है। ऐसा है चयन का टाइमटेबल...
पहला ड्रॉ- 12 से 13 मार्च
पालक स्कूल पहुंच कर प्रवेश निश्चित कराएं- 14 से 24 मार्च
खाली सीटों का निर्धारण- 24 से 27 मार्च
दूसरा ड्रॉ- 28 से 31 मार्च
पालक स्कूल पहुंच कर प्रवेश निश्चित कराएं- 2 से 12 अप्रैल
खाली सीटों का निर्धारण- 13 से 16 अप्रैल
तीसरा ड्रॉ- 17 से 18 अप्रैल
पालक स्कूल पहुंच कर प्रवेश निश्चित कराएं- 19 अप्रैल से 3 मई
Created On :   8 March 2018 4:32 PM IST