फिटनेस सर्टिफिकेट पर लगने वाले जुर्माने के आदेश को आरटीओ ने कर दिया रद्द

RTO canceled the order of penalty on fitness certificate
फिटनेस सर्टिफिकेट पर लगने वाले जुर्माने के आदेश को आरटीओ ने कर दिया रद्द
अमरावती फिटनेस सर्टिफिकेट पर लगने वाले जुर्माने के आदेश को आरटीओ ने कर दिया रद्द

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के हाल वैसे ही बुरे हैं। आधी क्षमता से चल रही सिटी बस सर्विस के कारण सवारियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने की बहुत बड़ी भूमिका ऑटो चालकों ने निभाई, लेकिन इसका उन्हें सिला ये मिला कि, कोरोनाकाल से अटके फिटनेस सर्टिफिकेट वितरण के चलते ऑटो चालकों पर हजारों रुपए का बकाया आरटीओ की ओर से निकाला गया था। लिहाजा ऑटो चालकों की मांग पर आरटीओ राम गिते ने उन्हें इस फीस में रियायत देने की हामी भर दी।  दरअसल ऑटो चालकों को नए ऑटो की खरीदी के बाद से ही फिटनेस सर्टिफिकेट हर साल रिन्यू कराना होता है। समय पर फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यू न कराने पर आरटीओ की ओर से प्रतिदिन 50 रुपए का फाइन वसूलने का ऐलान किया था।

पूरे कोरोना काल में ऑटो रिक्शा के फिटनेस का रिन्यू नहीं होने से दो साल से अधिक समय के ऑटो रिक्शा पर प्रतिदिन 50 रुपए की दर से फाइन का हिसाब जुड़ता गया। अब जब एक बार फिर कोरोना संक्रमण के कम होने से बाद स्थितियों के काबू में आते ही आरटीओ में फिटनेस रिन्यू कराने के लिए ऑटो रिक्शा चालकों ने लाइन लगाना शुरू किया। तो उन्हें पता चला कि, उन पर हजारों रुपए का फाइन निकाला गया है। कइयों पर तो 40 से 50 हजार रुपए तक का फाइन निकला है। हजारों में जाती फाइन की रकम को देख गरीब ऑटो चालकों पर एक साथ मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। वे आरटीओ से कई बार गुहार लगा चुके थे, लेकिन उनकी बात नहीं बन पा रही थी। हाल ही में विदर्भ ऑटो रिक्शा फेडरेशन के बैनर तले सैकड़ों ऑटो रिक्शा चालकों ने आरटीओ से मुलाकात कर इस समस्या का जल्द हल निकालने की गुहार लगाई। आदेश में खामियां पाए जाने के बाद आरटीओ ने भी इस फाइन वसूली अभियान के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। जिसके बाद ऑटो रिक्शा चालकों ने राहत की सांस ली। 

Created On :   17 April 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story