दूसरी शादी करने आई थी लड़की, परिजनों को देख प्रेमी के साथ भागी

Ruckus in after Married girl went to court for second marriage
दूसरी शादी करने आई थी लड़की, परिजनों को देख प्रेमी के साथ भागी
दूसरी शादी करने आई थी लड़की, परिजनों को देख प्रेमी के साथ भागी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मैरिज रजिस्ट्रार की कोर्ट के सामने मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। यहां पहले से शादीशुदा एक युवती अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी करने पहुंची थी, तभी युवती के परिजन आपत्ति जताने पहुंच गए। युवती ने जब अपने पिता को देखा तो प्रेमी का हाथ पकड़कर वहां से भागने लगी। 

जानकारी के अनुसार, बरेला क्षेत्र के ग्राम पड़वार कुम्हार मोहल्ला निवासी युवती कुम्हार और आजाद कुमार ने एडीएम कोर्ट में शादी के लिए आवेदन दिया था। कोर्ट से मिली तारीख पर दोनों मंगलवार दोपहर शादी करने पहुंच गए। इतने में ही युवती का पिता व मामा वहां आ धमके और दोनों के विवाह पर आपत्ति जताते हुए बताया कि युवती पहले ही शादीशुदा है। ऐसे में वह बिना तलाक के दोबारा शादी कैसे कर सकती है। परिजनों को देख पहले तो युवती घबरा गई। बाद में जब उसके पिता ने साथ चलने को कहा तो वह भागने की कोशिश करने लगी। परिजनों ने युवती को रोककर काफी देर समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार अपने प्रेमी के साथ चली गई।

झूठी जानकारी देकर किया आवेदन

पता चला है कि युवती का विवाह इसी वर्ष 6 मई को सिहोरा के ग्राम कछार निवासी दीपक चक्रवर्ती के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही 26 मई को युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई। प्रेमी के साथ फरार होने के दौरान ही युवक और युवती ने एडीएम कोर्ट में शादी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में युवती ने झूठी जानकारी देते हुए विवाहित होने के बावजूद अपने आप को कुंवारी बताया। झूठ का पर्दाफाश तब हुआ, जब शादी वाले दिन युवती के पिता ने आपत्ति दर्ज कराते हुए लिखित में बताया कि उनकी पुत्री की शादी हो चुकी है।

पिता ने कराई थी रिपोर्ट

युवती के पिता कल्लू कुम्हार ने बेटी के प्रेमी संग भागने के बाद बरेला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामला दर्ज कर युवती की तलाश में जुटी थी। इसी बीच नियमानुसार एडीएम कोर्ट से शादी पर दावे-आपत्ति का पत्र पिता को मिला। जिसके बाद पिता कोर्ट पहुंचा और एफआईआर की कॉपी के साथ ही लिखित में अपनी आपत्ति कोर्ट के समक्ष दर्ज कराई।

एडीएम ने आज ही संभाला था चार्ज

इस बीच एडीएम सुरभि गुप्ता ने मंगलवार को ही पदभार ग्रहण किया था। जिले में उनके कार्यकाल के पहले ही दिन इस तरह की घटना घटित हो गई। थोड़ी देर के लिए तो एडीएम भी हतप्रभ रह गईं। बाद में उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में अपर कलेक्टर ग्रामीण के पद पर आनंद कोपरिहा पदस्थ थे।

Created On :   11 July 2017 9:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story