सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश के बदलेंगे नियम,अंडर ग्रेजुएट, यूजी के लिए होगा एंट्रेंस टेस्ट

Rules will be changed for admission in Central University, entrance test will be for undergraduate, UG
  सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश के बदलेंगे नियम,अंडर ग्रेजुएट, यूजी के लिए होगा एंट्रेंस टेस्ट
  सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश के बदलेंगे नियम,अंडर ग्रेजुएट, यूजी के लिए होगा एंट्रेंस टेस्ट

 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए अब नियम बदलने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत अंडर ग्रेजुएट, यूजी में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अब एंट्रेंस टेस्ट कराया जाएगा। सरकार ने यह फैसला 12वीं की हाईस्कोर मेरिट से छुटकारा देने के लिए लिया है। सूत्रों के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यह परीक्षा आयोजित करेगी। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है। यह सात सदस्यीय कमेटी एंट्रेंस टेस्ट का स्तर और पैटर्न तय करेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए अनिवार्य होगी। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए 2021-22 सत्र से लागू होगा।

देनी होगी प्रवेश परीक्षा 
यूजीसी के अनुसार कमेटी को एक महीने के भीतर अपनी रिकमंडेशन सौंपने की उम्मीद है। इस बारे में शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि यह विश्वविद्यालयों को एक पाठ्यक्रम के लिए योग्यता के साथ उम्मीदवारों को प्रवेश लेने का अवसर देगा और कई प्रवेश परीक्षाओं में उपस्थित होने की आवश्यकता को भी समाप्त करेगा। इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को सामान्य योग्यता परीक्षा (जिसमें मौखिक और मात्रात्मक क्षमता और तार्किक तर्क शामिल हैं) का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि कई बार 12वीं में हाईमार्क्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं मिल पाता था। अब केंद्र सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम से सभी छात्रों को यूजी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

Created On :   30 Dec 2020 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story