- Home
- /
- वैक्सीनेशन से नपुंसकता,...
वैक्सीनेशन से नपुंसकता, इनफर्टिलिटी, कैंसर व साइड इफेक्ट से मौत की अफवाह गलत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना से बचाव के लिए जहां वैक्सीनेशन किया जा रहा है, वहीं इससे होने वाले दुष्प्रभावों की अफवाहें भी वाट्सएप पर चल रही हैं। इसके कारण लोगों में टीके के प्रति भ्रम और भय का माहौल है। वाट्सएप पर फोटो वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें वैक्सीनेशन से महिलाओं को इनफर्टिलिटी, बच्चों को समस्याएं, श्वसन संबंधी बीमारी वाले लोगों की साइड इफेक्ट से मौत, शराब व सिगरेट का सेवन करने वालों को कैंसर, डायबिटीज वालों की मौत जैसी अफवाहें शामिल हैं। इसका असर टीकाकरण प्रतिशत पर भी पड़ रहा है।
किसे लेना है वैक्सीन
वैक्सीनेशन तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण मंे स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, दूसरे चरण में बुजुर्गों और 45 वर्ष से ऊपर कोमॉर्बिडिटी वाले लोग और तीसरे चरण में 45 साल से ऊपर के सभी लाेगाें को टीका लगाया जा रहा है।
वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना होता
यह वैक्सीन 80% प्रभावी है। इसमें 20% संभावनाएं होती हैं कि वैक्सीन लेने के बाद कोविड हो सकता है, लेकिन यदि कोविड होता भी है तो यह 100 प्रतिशत सच है कि आप गंभीर स्थिति में नहीं जाओगे। आपको आईसीयू और अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति नहीं आएगी। इसके लिए आपको वैक्सीन के दोनों डोज लेने होंगे।
मनपा आयुक्त ने बताया अफवाहाें का सच
मनपा आयुक्त आईएएस जलज शर्मा ने वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों पर बात करने पर हकीकत सामने रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बेहतर होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लें। इससे मृत्युदर भी कम होगी और गंभीर मरीजों की संख्या भी घटेगी।
1. ब्लडप्रेशर, कैंसर जैसी दूसरी बीमारी है, तो साइड इफेक्ट से मौत हो सकती है
- टीकाकरण में सबसे पहले प्राथमिकता उन लोगों को दी जा रही है, जिन्हें पहले से कोई कोमॉर्बिडिटी यानी बीमारी है। इससे वह लोग सबसे पहले सुरक्षित हो जाएंगे जिनकी इम्यूनिटी क्षमता कम है।
2.वैक्सीन लेने के बाद घर से नहीं निकल सकते, शरीर कमजोर हाे जाता है
- वैक्सीन लेने के एक-दो दिन तक कुछ लोगों में बुखार, हाथ-पैर में दर्द, सिर दर्द जैसी सामान्य परेशानियां होती हैं, जो 6 महीने के बच्चे को टीका लगाने के बाद भी होती है। इसका अर्थ यह है कि वैक्सीन असर कर रही है। यह समस्या सिर्फ 10 से 20 प्रतिशत लोगों को होती है। वैक्सीन लेने के बाद आप पहले की तरह काम कर सकते हैं। हम सभी ने वैक्सीन लगवाई है और लगातार काम कर रहे हैं।
3. वैक्सीन लेने के बाद नपुंसकता और अन्य कई तरह की परेशानियां होती हैं
- वैक्सीन को अधिकृत रूप से लोगों को देने के पहले कई ट्रायल हुए हैं। फाइनल ट्रायल 25 हजार लोगों पर किया गया था। उसमें न किसी व्यक्ति को कोई समस्या हुई थी और न ही अब तक वैक्सीन लेने के बाद इस तरह के कोई केस आए हैं।
4. वैक्सीन लेने से कई तरह की एलर्जी और स्किन की समस्या होती है
- जिन लोगों को पहले से किसी ड्रग या दवाई से एलर्जी है या फिर कोई हाल ही में पॉजिटिव हुआ है, तो उसे थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन उसकी जान को कोई खतरा नहीं होता। इसलिए यदि किसी को पहले से किसी दवा से एलर्जी है, तो वह डॉक्टर से बात करें।वैक्सीन लेने से पहले ट्रायल हुए हैं
कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के बड़े स्तर पर ट्रायल किए गए हैं, जिसमें किसी तरह के दुष्प्रभाव सामने नहीं आए हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए वैक्सीन लेना ही चाहिए। इससे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को होने वाले संक्रमण में कमी आएगी। साथ ही गंभीर मरीजों की संख्या भी कम होगी। वैक्सीन से इम्यूनिटी क्षमता बढ़ती है। वैक्सीनेशन से जुड़ी अफवाहों पर बिलकुल ध्यान न दें। यदि अपने स्वास्थ्य की चिंता है, तो वैक्सीन जरूर लें, अन्यथा वर्तमान स्थिति आपके सामने है। -डॉ. अविनाश गावंडे, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल अस्पताल
Created On :   13 April 2021 3:15 PM IST