छात्रावास में लड़कियां हो रही बीमार, गड़बड़ी पर परदा डालने उड़ाई भूत की अफवाह

Rumors of ghost in govt girls hostel satna, girls ill continues
छात्रावास में लड़कियां हो रही बीमार, गड़बड़ी पर परदा डालने उड़ाई भूत की अफवाह
छात्रावास में लड़कियां हो रही बीमार, गड़बड़ी पर परदा डालने उड़ाई भूत की अफवाह

डिजिटल डेस्क सतना। जनपद शिक्षा केन्द्र उचेहरा के अंतर्गत धवनहाई स्थित बालिका छात्रावास में हमेशा कोई न कोई घटना होती ही रहती है। हालांकि की पूर्व में एक बालिका की मौत हो गई थी, लेकिन अब नया मामला यह सामने आया है । बीती रात भोजन के बाद 15 लड़कियां बीमार हो गईं और उनका उपचार उचेहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। विशेषज्ञों की राय में बीमार हुई छात्राओं को समुचित भोजन नहीं मिल पाने से उन्हें कमजोरी की बदौलत चक्कर आ रहे हैं। भूत-प्रेत की अफवाह फैलाकर मामले को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने पर सारा मामला अपने आप साफ हो जाएगा। छात्रावास अधीक्षिका केवल खानापूर्ति करने के लिए ही छात्रावास जाती हैं। इस संबंध में बीआरसीसी उचेहरा संजीव गुप्ता ने बताया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, मैं जानकारी लेकर ही बता सकता हूं।
भोजन में गड़बड़ी
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक भोजन में कुछ गड़बड़ी थी, रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कहीं बासी भोजन तो नहीं दिया गया था छात्राओं को। लिहाजा इस संबंध में जिला कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया। अभी भी अस्पताल में बालिका छात्रावास की लड़कियों का इलाज करने के बाद परीक्षा के नाम पर छुट्टी कर दी गई है,  जबकि उनकी तबियत पूरी तरह से ठीक नहीं है। इस छात्रावास में कक्षा 6 से 8वीं तक की लड़कियां पढ़ती हैं जो अधिकांश पहाड़ी अंचल की हंै। इस मामले में छात्रावास अधीक्षिका से फोन बंद होने के कारण बात नहीं हो सकी है। वहीं लड़कियों का कहना है कि छात्रावास में आए दिन भूत-प्रेत का साया मंडराता रहता है। लिहाजा बीती रात तीन महिलाएं विशाल आकार में सफेद धोती में दिख रही थीं, जिसके बाद छात्रावास में मौजूद लड़कियां दहशत में आ गई हैं। ऐसे ही भूत-प्रेत के मामले में पहले हाउसिंग बोर्ड में संचालित छात्रावास में एक लड़की की मौत हो गई थी, अब यह जांच का विषय है।
वीकनेस का इलाज
शासकीय भवनों में भूतों का साया होने की बात बतलाई जा रही है। कुछ माह पूर्व जनपद में तैनात चौकीदार भूतों के आतंक का खुलासा कर चुके हैं तो उचेहरा छात्रावास में भूतों का साया होने की बात तैनात कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा कई बार बताई गई है। जब कि उचेहरा अस्पताल में कमजोरी का ट्रीटमेंट चल रहा है। नगर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है कि शासन द्वारा निर्धारित माप दंड मीनू अनुरूप आहार नहीं दिया जा रहा है, जिस वजह से आए दिन इस तरह के घटना क्रम हो रहे हंै। रमसा विभाग द्वारा संचालित इस छात्रावासों की शिकायत होने की बात बतलाई जा रही है। जैसे ही भूतों के साए की खबर फैली नगर से छात्राओं को देखने का हुजूम एकत्रित हुआ, लेकिन तब तक छात्राएं वहां से चली गई थीं। इतना सब होने के बाद भी वार्डन सुमन सिंह अस्पताल छात्राओं को देखने तक नहीं पहुचीं।
यह  हुईं बीमार
बीमार होने वाली छात्राओं में प्रमुख रुप से प्रियंका पिता आनंद रामपाल उम्र 13 वर्ष, रागिनी पिता लक्ष्मी दाया 10 वर्ष, सुषमा सिंह पिता जगत सिंह उम्र 12 वर्ष, लक्ष्मी पिता कृष्णचंद्र दाहिया,  कुसमा पिता बसंत कुशवाहा उम्र 12 वर्ष, प्रियंका पिता गोविंद सिंह उम्र 10 वर्ष, सुषमा पिता सुखेन्द्र सिंह 12 वर्ष, निर्मला पिता छोटे लाल दाहिया उम्र 10 वर्ष, काजू पिता रामाश्रय उम्र 13 वर्ष, रवीना सिंह पिता रमन सिंह उम्र 12 वर्ष इसके अलावा पांच अन्य छात्राएं भी बीमार थीं जिन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वैसे परीक्षा के नाम पर भी सभी छात्राओं को सहायक वार्डन द्वारा ले जाया गया।
इनका कहना है
छात्रावास की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया है जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
सुश्री भव्या मित्तल एसडीएम उचेहरा
छात्रावास में सहायक वार्डन द्वारा भूत प्रेत वाली बात फैलाई जा रही है, जिसकी आज जांच की जाएगी और केवल भोजन में दाल चावल किया जाता है। इस बात की भी कल जांच कराई जाएगी।
संजीव गुप्ता बीआरसीसी उचेहरा
छात्राएं गंभीर रुप से बीमार थी जिनको अचानक चक्कर आ रहे थे और कमजोरी लग रही थी भूत प्रेत वाली जैसी कोई बात नहीं थी। छात्राओं द्वारा बताया गया कि छात्रावास में चावल-दाल दिया जाता है, ऐसे में उनकी बीमारी का कारण कमजोरी ही लग रही है।
डॉ. शरद दुबे अस्पताल उचेहरा

 

Created On :   16 March 2018 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story