यात्री से जब्त किए 19.50 लाख रूपए, कोल्हापुर के गगनबावड़ा में की गई कार्रवाई

यात्री से जब्त किए 19.50 लाख रूपए, कोल्हापुर के गगनबावड़ा में की गई कार्रवाई
यात्री से जब्त किए 19.50 लाख रूपए, कोल्हापुर के गगनबावड़ा में की गई कार्रवाई
हाईलाइट
  • बस से यात्रा कर रहे छिंदवाड़ा निवासी यात्री से पुलिस ने 19 लाख 50 हजार रूपयों की नकद राशि जब्त की
  • यह कार्रवाई गुरूवार के तड़के कोल्हापुर के गगनबावड़ा इलाके में की गई

डिजिटल डेस्क, पुणे। गोवा से मध्यप्रदेश जा रही बस से यात्रा कर रहे छिंदवाड़ा निवासी यात्री से पुलिस ने 19 लाख 50 हजार रूपयों की नकद राशि जब्त की। यह कार्रवाई गुरूवार के तड़के कोल्हापुर के गगनबावड़ा इलाके में की गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित हराये निवासी संतोषकुमार परमलाल पटेल को हिरासत में लिया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोल्हापुर पुलिस द्वारा शहर और गांव में चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इन चेक पोस्ट से गुजरनेवाले एक-एक वाहन की जांच की जा रही है। गुरूवार के तड़के गगनबावड़ा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने गोवा से मध्यप्रदेश जा रही एक प्राइवेट बस की चेकिंग की। तब पटेल के बैग में 19 लाख 50 हजार रूपयों की नकद राशि पाई गई। इस बारे में पुलिस ने तत्काल आयकर विभाग तथा चुनाव निर्णय अधिकारी को भी सूचित किया। पटेल इतनी बड़ी राशि कहां से लाया, अपने पास क्यों रखा था इसकी जांच की जा रही है। 

Created On :   5 April 2019 4:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story