- Home
- /
- रूपझिर पटवारी सङक हादसे में घायल
रूपझिर पटवारी सङक हादसे में घायल

By - Bhaskar Hindi |5 Dec 2022 12:32 PM IST
शाहनगर रूपझिर पटवारी सङक हादसे में घायल
डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र.। थाना रैपुरा क्षेत्र के रूपझिर हल्का में पदस्थ पटवारी बलवान सिंह पिता सुखरत सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी थाना शाहनगर जो रूपझिर हल्का में ड्यूटी से वापिस अपने घर पगरी आ रहे थे तभी मलघन के समीप पहुंचते ही मोटरसाईकिल अनियंत्रित हो गई और पटवारी के सिर पर गंभीर चोट लगने से रक्त रंजित हालात में शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात कटनी रेफर कर दिया गया।
Created On :   5 Dec 2022 6:02 PM IST
Next Story