शराब तस्करों पर ग्रामीण पुलिस की पैनी नजर

Rural police keep a close eye on liquor smugglers
शराब तस्करों पर ग्रामीण पुलिस की पैनी नजर
होगी सख्त कार्रवाई शराब तस्करों पर ग्रामीण पुलिस की पैनी नजर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले से अवैध शराब तस्करी हमेशा से ही देखी गई है, लेकिन विविध कंपनियों की बनती नकली शराब तथा जिले से सटे शराबबंदी जिले में तस्करी के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। एेसे में ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम छेड़ी है। जिसके लिए विशेष पथक का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक कोराना काल में शराब की अधिक डिमांड होने से बेहिसाब दाम में शराब की ब्रिक्री होते देखी गई थी। जबकि मध्यप्रदेश से भी अवैध रूप से जिले में शराब लाकर ब्रिक्री हो रही थी, लेकिन शहर और ग्रामीण पुलिस की कुछ कार्रवाई में विविध कंपनियों की शराब जिले में तैयार की जा रही थी। जिसे विविध गांव में बेची जा रही थी।  उन मामलों में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी आरोपियों का समावेश होने का दावा किया जा रहा था। इस मामले को ग्रामीण पुलिस ने गंभीरता से लेकर विशेष पथक का गठन कर कार्रवाई की मुहिम शुरू की है। साथ ही अमरावती जिल से सटे वर्धा व चंद्रपुर जिले में शराबबंदी रहने के बावजूद अमरावती जिले से उन जिलों में शराब की तस्करी होती रही है। एेसे में ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर बसे ढाबों का भी शराब तस्करी को लेकर सहयोग होने से कई ढाबे पुलिस के रडार पर है। जहां आगामी दिनों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है।
 

Created On :   20 Jun 2022 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story