ग्रामीण के विद्याथियों को 13 से मिलेगी एसटी की सुविधा

Rural students will get ST facility from 13
ग्रामीण के विद्याथियों को 13 से मिलेगी एसटी की सुविधा
मिलेगी राहत ग्रामीण के विद्याथियों को 13 से मिलेगी एसटी की सुविधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 16 माह के लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुल चुके हैं। शहर के विद्यार्थी तो स्कूल पहुंच रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को एसटी बसों की सुविधा नहीं होने से स्कूल आने में परेशान हो रही थी। इसे देखते हुए एसटी महामंडल ने  ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। 13 अक्टूबर से ग्रामीण क्षेत्रों में बसे आवागमन करने लगेंगी।

बसों में मिलती थी रियायत
कोरोना संक्रमण के पहले तक नागपुर विभाग में करीब 500 एसटी की बसें प्रतिदिन चलाई जाती थीं। इसमें केवल नागपुर जिला अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल बस की फेरियों की बात करें, तो रोज 30 हजार किमी तक बसें दौड़ रही थीं। इसमें विभिन्न योजनाओं के तहत महिला से लेकर स्कूली बच्चों को छूट मिल रही थी। इस बीच कोरोना के कारण बसें बंद कर दी गई थीं।  अब स्कूल खुलने के कारण पुन: इन बसों को चलाया जाने वाला है। ये बसें प्रतिदिन करीब 21 हजार किमी का सफर तय करेंगी। इससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

 

Created On :   9 Oct 2021 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story