घर में घुसकर किसान की निर्मम हत्या

ruthless murder of farmer by entering the house
घर में घुसकर किसान की निर्मम हत्या
अमरावती घर में घुसकर किसान की निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के आसेगांव थाना क्षेत्र के तहत वाकी रायपुर गांव में रहनेवाले कैलास सुखदेव डोंगरे नामक 50 वर्षीय किसान पर उसके बेडरूम में अज्ञात व्यक्ति ने तीक्ष्ण हथियार से हमला किया और उस पर बिस्तर डाल दिया। घटना सोमवार 15 अगस्त को सुबह 8 बजे प्रकाश में आने के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अमरावती के कांग्रेस नगर स्थित सुयश अस्पताल मंे भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

कैलास के हमलावरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार वाकी रायपुर निवासी सुखदेव बाजीराव डोंगरे (78) नामक किसान ने थाने में दर्ज शिकायत मंे कहा है कि, 14 अगस्त की रात उनका बेटा कैलास अपने बेटे के साथ भजन के लिए बाहर गया था। देर रात दोनों घर लौटे। उनका पोता मां और बहन के साथ सोया था और कैलास डोंगरे अपने कमरे में अकेला सोया था। 15 अगस्त काे सुबह 8 बजे तक जब कैलास नहीं जागा तो परिजनों ने उसका दरवाजा खोला। देखा तो कैलास खून से सनी हालत में पड़ा था और उसके शरीर पर किसी ने बिस्तर डाल दिया था। यह बात समझ में आते ही घायल को इलाज के लिए तत्काल अमरावती के कांग्रेस नगर के निकट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह कैलास डोंगरे की मौत हो गई। 

दो लोगों पर संदेेह
कैलास हमेशा देर रात भजन से घर आता था। बारिश के कारण उसके कमरे का दरवाजा पानी से फूल जाने के कारण वह उसे केवल ढकेलकर कमरे में सो गया था। इस बात की जानकारी उसके परिचित को होगी, ऐसे दो लोगों पर संदेह है। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है।   - मिलन कोयल, थानेदार, आसेगांव

Created On :   17 Aug 2022 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story