- Home
- /
- नींद में सब्बल घोंपकर आइसगोला बेचने...
नींद में सब्बल घोंपकर आइसगोला बेचने वाली की निर्ममतापूर्वक हत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत पिपला डाक बंगला में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई। आरोपी फरार है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है।
पीलिया पर भी मंत्रोपचार करता था
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संतोषनाथ सोलंकी (52), वार्ड नं.-3, रेलवे लाइन के समीप पिपला (डाक बंगला) निवासी है। मृतक घर में अकेला रहता था। आइसगोला बेचने के अलावा पीलिया पर मंत्रोपचार भी करता था। साथ ही मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करता था। रात करीब दो बजे संतोषनाथ गहरी नींद में सोया था। इस दौरान अज्ञात आरोपी ने सिर तथा पेट पर लोहे की टिकास व सब्बल से वार कर उसे मौत की नींद में सुला दिया। सब्बल तथा टिकास मृतक के पेट व सिर में फंसे हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
पत्नी बच्चों के साथ अलग रहती
बताया जा रहा है कि, संतोषनाथ व पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते पत्नी अपने दो बच्चों के साथ धापेवाड़ा रहने चले गई थी। सूचना मिलते ही खापरखेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए नागपुर भेजा। मृतक की पत्नी की शिकायत पर खापरखेड़ा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व उपअधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
Created On :   11 Jun 2021 11:37 AM IST