- Home
- /
- RVY : वरिष्ठ नागरिकों में बंटे एक...
RVY : वरिष्ठ नागरिकों में बंटे एक लाख से ज्यादा सहायक यंत्र, योजना में 13 जिले शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना (RVY) के अंतर्गत अब तक देश के 292 जिलों की पहचान की है। इसमें 13 जिले महाराष्ट्र के और 15 जिले मध्यप्रदेश के भी शामिल हैं। इस योजना के तहत देश में अब तक 42 वितरण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में 45,774 वरिष्ठ नागरिकों को एक लाख से अधिक सहायक यंत्र और जीवन सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं।
यह जानकारी केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला ने मंगलवार को लोकसभा में दी। उन्होने बताया कि भविष्य में आरवीआई का विस्तार देश के सभी जिलों तक किया जाएगा। इस योजना को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। 30 जून 2018 तक लगाए गए वितरण शिविरों के माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिकों को 1,02,323 सहायक यंत्र और जीवन रक्षक उपकरण बांटे गए हैं। सरकार ने इस वित्त वर्ष में 150 जिलों में वितरण शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है। मंत्री ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 1.5 करोड़ रूपए की राशि जारी कर दी गई है और वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि के अंतर्गत आर्थिक कार्य विभाग से 107 करोड़ की राशि मांगी गई है।
वर्धा, वाशिम, गड़चिरौली भी शामिल
आरवीआई के तहत अब तक चुने गए 292 जिलों में से महाराष्ट्र के नागपुर, वर्धा, वाशिम, गड़चिरौली, धुले, पुणे, मुंबई उत्तर पूर्व, कुर्ला और बान्द्रा, जालना, नंदूरबार, नांदेड़, जलगांव और उस्मानाबाद शामिल हैं। इसी प्रकार इस योजना में मध्यप्रदेश के सागर, दमोह, सिंगरौली, छतरपुर, राजगढ़, बड़वानी, उज्जैन, खंडवा, ग्वालियर, सीहाेर, इंदौर, रतलाम, विदिशा, शिवपुरी और गुना जिलों का समावेश है।
क्या है राष्ट्रीय वयोश्री योजना
सरकार ने BPL श्रेणी से संबद्ध तथा बढ़ती हुई उम्र के साथ होने वली कमजोरियों से ग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक सहायक यंत्र उपलब्ध कराने के मकसद से 1 अप्रैल, 2017 को राष्ट्रीय वयोश्री योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत लाभार्थी वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण जैसे छड़ी, एल्बो क्रचिज, वॉकर्स, ट्राइपॉड्स, श्र्रवण यंत्र, व्हील चेयर, कृत्रिम दांत तथा चश्मे िन:शुल्क प्रदान किए जाते हैं।
Created On :   7 Aug 2018 9:06 PM IST