अटल बहादुर सिंह को क्रीड़ा महर्षि पुरस्कार, सचिन तेंदुलकर करेंगे सम्मानित

sachin tendulkar will reach in Nagpur Khasdar Krida Mahotsav
अटल बहादुर सिंह को क्रीड़ा महर्षि पुरस्कार, सचिन तेंदुलकर करेंगे सम्मानित
अटल बहादुर सिंह को क्रीड़ा महर्षि पुरस्कार, सचिन तेंदुलकर करेंगे सम्मानित
हाईलाइट
  • उपराजधानी में आयोजित खासदार क्रीड़ा महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में शहर के जाने-माने खेल शख्सियत व पूर्व महापौर अटल बहादुर सिंह को क्रीड़ा महर्षि के रूप में जीवन गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
  • क्रीड़ा क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले 20 लोगों को क्रीड़ा भूषण देकर सम्मानित किया जाएगा।
  • मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उन्हें सम्मानित करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में आयोजित खासदार क्रीड़ा महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में शहर के जाने-माने खेल शख्सियत व पूर्व महापौर अटल बहादुर सिंह को क्रीड़ा महर्षि के रूप में जीवन गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उन्हें सम्मानित करेंगे। यह जानकारी क्रीड़ा महोत्सव के संयोजक व नागपुर महानगर पालिका में सत्तापक्ष के नेता संदीप जोशी ने एक पत्रपरिषद में जानकारी दी। समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की विशेष उपस्थिति रहेगी।

जोशी ने कहा कि धंतोली स्थित यशवंत स्टेडियम में आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में सचिन तेंदुलकर मुख्य आकर्षण होंगे। क्रीड़ा महर्षि पुरस्कार के रूप में अटल बहादुर सिंह को शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह के साथ पांच लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा क्रीड़ा क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले 20 लोगों को क्रीड़ा भूषण देकर सम्मानित किया जाएगा।

क्रीड़ा भूषण पुरस्कार पाने वालों को 50-50 हजार
क्रीड़ा भूषण पुरस्कार पाने वाले सभी लोगों को 50-50 हजार रुपए और स्मृतिचिन्ह देकर सचिन तेंदुलकर पुरस्कृत करेंगे। जोशी ने बताया कि संजय (भाऊ) काणे (एथलेटिक्स कोच), अर्जुन पुरस्कार प्राप्त विजय मुनिश्वर (पैराएथलेटिक्स कोच), एसजे एंथोनी (एथलेटिक्स कोच), सलीम बेग (फुटबॉल), डॉ. विजय दातारकर (खो-खो), अरविंद गरुड़ (बास्केटबॉल), यशवंत रामू चिंतले (कैरम), बलवंत देशपांडे (स्केटिंग), एलअार मालवीय (तैराकी), सुनील हांडे (वॉलीबॉल), सीडी देवसर (बैडमिंटन), त्रिलोकीनाथ सिधरा (हॉकी), अंतरराष्ट्रीय मास्टर अनूप देशमुख (शतरंज), शरद नेवारे (कबड्डी), अविनाश मोपकर (टेबल-टेनिस), अनिरुद्ध रईस (साकिलिंग), सुहाद गाड़े (महिला क्रिकेट कोच), सीताराम भोतमांगे (कुश्ती), दिनेश चावरे (बॉडीबिल्डिंग) क्रीड़ा भूषण पुरस्कार के तहत सम्मानित होंगे।

खासदार क्रीड़ा महोत्सव के तहत 20 अलग-अलग खेलों के मुकाबले आयोजित किए गए। पुरस्कार्थियों के चयन के लिए सभी खेल संगठनों से नाम मांगे गए थे और सिफारिश किए गए नामों में से 20 लोगों का चयन एक समिति ने किया। क्रीड़ा महोत्सव के संयोजक संदीप जोशी, आयोजन समिति के सचिव पीयूष आंबुलकर, डॉ. पद्माकर चारमोड़े, मनपा क्रीड़ा समिति के सभापति नागेश सहारे के साथ नागपुर खेल पत्रकार संघ के अध्यक्ष व सचिव चयन समिति में शामिल थे।

Created On :   24 May 2018 8:39 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story