सचिन वाझे अच्छा प्रदर्शन करनेवाले व आज्ञाकारी अधिकारी

Sachin was a good performer and an obedient officer
सचिन वाझे अच्छा प्रदर्शन करनेवाले व आज्ञाकारी अधिकारी
चांदिवाल कमेटी के सामने एसीपी ने किया खुलासा सचिन वाझे अच्छा प्रदर्शन करनेवाले व आज्ञाकारी अधिकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी) संजय पाटिल ने चांदिवाल कमेटी के सामने दावा किया है बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे बेहद आज्ञाकारी व अपने कार्य में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले अधिकारी थे। बता दें कि पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने जब मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखकर तत्कालीन गृहमंत्री देशमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था तो उसमें दावा किया था कि पाटील को भी वसूली करने के लिए कहा गया था।  राज्य सरकार ने पूर्व मंत्री देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए पूर्व न्यायमूर्ति के.यू चांदिवाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। वाझे की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पाटिल ने कहा कि मैंने वाझे के बारे वरिष्ठ अधिकारियों से कभी प्रतिकूल टिप्पणी नहीं सुनी। 

उन्होंने कहा कि मुझे याद नहीं है कि वसूली को लेकर वाझे ने कोई बैठक बुलाई थी। पाटिल ने कहा कि मुंबई पुलिस के अपराध शाखा के अधिकारियों ह्वाट्स ग्रूप है जिसमें हुक्का पार्लर व पब में की जानेवाली छापेमारी की कारर्वाई व अच्छे कार्य को लेकर चर्चा होती थी। मैंने अक्टबूर 2020 से मार्च 2021 के बीच क्राइम इंटेलिजेंस युनिट व वाझे के अच्छे कार्यो को देखा है। एक तरह से देखा जाए तो वाझे अच्छा कार्य करनेवाले व आज्ञाकारी अधिकारी थे।  इससे पहले पाटिल ने देशमुख के निजी सचिव के वकील के सवालों के जवाब में पाटिल ने कहा था उन्हे पूर्व गृहमंत्री ने बार व रेस्टोरेंट से वूसली को लेकर  कोई निर्देश नहीं दिया था। मुझे पूर्व गृहमंत्री व उनके स्टाफ ने वसूली के बारे में कभी कोई फोन भी नहीं किया। मैं पूर्व मंत्री देशमुख से जब भी मिला तो आधिकारिक कार्य को लेकर अपने वरिष्ठों की मौजूदगी में मिला। 
 

Created On :   5 Jan 2022 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story