कोराडी के महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में अब नहीं दी जाएगी बलि

Sacrificing slaughter banned in the Koradi temple
कोराडी के महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में अब नहीं दी जाएगी बलि
कोराडी के महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में अब नहीं दी जाएगी बलि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराडी स्थित महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में अब पशुओं की बलि नहीं दी जाएगी। मंदिर प्रबंधन कमेटी ने करीब 250 साल पुरानी बलि प्रथा को बंद करने का एेतिहासिक निर्णय लिया है। साथ ही मंदिर में सिर्फ एक अखंड महाज्योत प्रज्वलित की जाएगी। अखंड ज्योत जयपुर से लाई जाएगी। महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान के प्रमुख मार्गदर्शक तथा पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि मंदिर प्रबंधन की शनिवार को हुई बैठक में मंदिर में 250 वर्षों से चली आ रही बकरों सहित अन्य पशुओं की बलि प्रथा बंद करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। 34 हेक्टेयर में फैले मंदिर परिसर में किसी भी पशु की बलि नहीं दे सकेंगे। मांसाहार पूरी तरह बंद कर दिया गया है। भोजन बनाने पर भी रोक लगा दी गई है। धूम्रपान पर भी पाबंदी रहेगी।

Created On :   7 Oct 2018 5:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story