- Home
- /
- सागर पब्लिक स्कूल प्रबंधन की...
सागर पब्लिक स्कूल प्रबंधन की मनमानी, टीचर को बिना वेतन दिए भगाया, अब ग्रेच्युटी भी नहीं दे रहे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल के रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल (एसपीएस रोहित नगर) की एक बार फिर मनमानी सामने आई है। हाल ही में एसपीएस प्रबंधन की मनमानी के चलते एक शिक्षक को बिना नोटिस, वेतन-भत्ते और ग्रेच्यूटी दिए सेवामुक्त कर दिया था। इसके चलते स्कूल की मान्यता खतरे में आ गई थी। इस बार भी एसपीएस प्रबंधन की ऐसी ही मनमानी सामने आई। स्कूल प्रबंधन ने 8 साल से स्कूल में म्यूजिक टीचर अनिता पठोदिया को बिना वेतन-भत्ते और ग्रेच्यूटी दिए निकाल दिया। अनिता ने इसकी शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग समेत, शाहपुरा पुलिस थाने में की है। आरोप लगाया है कि स्कूल प्रिंसिपल मधुबाला चौहान ने स्कूल संचालक सुधीर अग्रवाल के कहने पर उन्हें जातिसूचक अपशब्द कहे और स्कूल से निकाल दिया।
स्कूल से निकाले जाने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग में की गई शिकायत के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस थमाकर जवाब तलब किया है। अनिता का आरोप है कि उन्हें स्कूल से निकालने के लिए स्कूल प्रबंधन समेत प्रिंसिपल ने उनके साथ बदसलूकी कर प्रताडि़त किया गया और बाद में उन्हें स्कूल परिसर में आने से ही मना कर दिया। जबकि वे स्कूल में बीते 8 साल से म्यूजिक टीचर के रुप में कार्यरत थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रताडि़त करने की मंशा से स्कूल प्रबंधन उनसे स्कूल कैंटीन/मैस में काम करवाते थे, जातिसूचक उदबोधन करके मजाक उड़ाया जाता था। प्रताडि़त करने 30 किमी दूर किया तबादला अनिता ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रताडि़त करने के लिए स्कूल परिसर से घर भी खाली करवा लिया और घर से लगभग 30 किमी दूर गांधीनगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल की दूसरी ब्रांच में तबादला कर दिया। यहां आने-जाने के लिए बस की सुविधा भी देने से इंकार कर दिया।
खतरे में पड़ गई थी मान्यता
स्कूल प्रबधंन ने पूर्व में भी नितिश विश्वास को इसी तरह दुव्र्यवहार करके स्कूल से निकाल दिया था। नितिश ने इसकी शिकायत सीबीएसई समेत कई जगह की थी, जिसके चलते स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। ग्रेच्यूटी न देना पड़े इसलिए पुराने टीचर को निकाल रहे आरोप है कि सागर पब्लिक स्कूल प्रबंधन की रोहित नगर ब्रांच को 9 साल पुरे होने वाले है। यहां शुरुआत से जो टीचर नियुक्त थे, उन्हें ग्रेच्यूटी आदि न देना पड़े इसलिए निकाला जा रहा है। साथ ही अयोग्य अथवा कम वेतन पर नई भर्तियां की जा रही है।
Created On :   21 Sept 2022 7:12 PM IST