सहारा सिटी को ग्राहकों को देना होगा 5-5 लाख मुआवजा

Sahara City to pay five lakh compensation to seven customers
सहारा सिटी को ग्राहकों को देना होगा 5-5 लाख मुआवजा
सहारा सिटी को ग्राहकों को देना होगा 5-5 लाख मुआवजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में वर्धा रोड पर सहारा सिटी फ्लैट स्कीम निर्माता कंपनी सहारा समूह को ग्राहक शिकायत निवारण आयोग से तीसरा झटका लगा है। इस बार भी पिछली दोनों बार की ही तरह आयोग ने फ्लैट स्कीम में घर खरीदने वाले राजेंद्र घाटे व अन्य 6 की शिकायत पर फैसला दिया है। अध्यक्ष बी.ए शेख व एस.बी.सावरकर की खंडपीठ ने सहारा सिटी निर्माता सहारा समूह को 18 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटाने के आदेश दिए हैं। इसेक अलावा प्रत्येक शिकायतकर्ता को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण 5 लाख रुपए का मुआवजा और 10 हजार रुपए दावा खर्च देने के आदेश भी कंपनी को दिए गए हैं।  शिकायतकर्ताओं के अनुसार, वर्धा रोड की इस स्कीम में फ्लैट खरीदा। उस वक्त कई आधुनिक सुविधाओं का वादा किया गया था। प्रत्येक ग्राहक ने 25 से 40 लाख रुपए के बीच फ्लैट खरीदा। सुविधाएं देना तो दूर, फ्लैट का निर्माण भी पूरा नहीं किया गया, अब कामकाज रुका पड़ा है। ऐसे में ग्राहकों ने आयोग की शरण ली। ग्राहकों की ओर से एड. सुरेंद्र खरबड़े और प्रमोद उपाध्याय ने पक्ष रखा।

गश्ती दल के कर्मी को आरोपियों ने किया घायल
उमरेड पुलिस गश्ती दल को एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में दिखा। रोकने का इशारा करने पर भी जब वह नहीं रुका तो पुलिस दल ने पीछा कर उसे रोका। जांच करते समय ट्रक चालक के इशारे पर क्लीनर ने ट्रक फुटरेस्ट पर खड़े जांचकर्ता सिपाही को धक्का देकर जान से मारने का प्रयास किया। धक्के से सिपाही नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नागपुर के निजी अस्पताल में भेजा गया। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। नागपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उमरेड पुलिस स्टेशन भेज दिया है। फरार चालक, क्लीनर की तलाश में कई स्थानों पर पुलिस दल भेजे गए हैं। ट्रक का क्रमांक एमएच-31, सीक्यू-1121 है। घायल सिपाही का नाम योगीराज वंजारी है। 

आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल
पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, पुलिस निरीक्षक सुरेश पुरंदरे ने अस्पताल में जाकर घायल सिपाही से मुलाकात की। ट्रक चालक व क्लीनर के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 307, 333, 34 व मोटर वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका  राऊत, पुलिस उपविभागीय अधिकारी पूर्णिमा तावरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर बहादुरे मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत खोब्रागड़े, पुलिस नायक प्रदीप ठाकरे, सिपाही योगीराज वंजारी, चालक उमेश बांते गश्ती दल में शामिल थे।
 

Created On :   1 Feb 2019 10:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story