पेट्रोल- डीजल पर बोले- ‘अब कहां हैं साइकिल चलाने वाले नेता’

Said on petrol-diesel- Where are the cycling leaders now
पेट्रोल- डीजल पर बोले- ‘अब कहां हैं साइकिल चलाने वाले नेता’
फडणवीस ने की आघाडी सरकार की आलोचना  पेट्रोल- डीजल पर बोले- ‘अब कहां हैं साइकिल चलाने वाले नेता’

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल पर से टैक्स में कमी करने से इंकार कर महा आघाडी के नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की किमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन में सायकिल चलाने वाले नेता अब कहां हैं।

 पूर्व मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर विधानमंडल का शीतकालीन सत्र समाप्त होने तक ईंधन के मूल्यों में कटौती करने की मांग नहीं मानी गई तो भाजपा दबाव बनाने के लिए आंदोलन करेगी।फडणवीसनेपत्रकारोंसेबातचीतमें कहा कि महा विकास अघाडी सरकार का सबसे अधिक हताश करने वाला रुख है कि उसने ईंधन पर से टैक्स कम करने से मना कर दिया है। इस सरकार के कुछ नेता हैं जिन्होंने ईंधन की बढ़़ी हुई कीमतों को लेकर केंद्र के खिलाफ साइकिल रैली निकाली थी। लेकिन उनका खोखलापन ईंधन की कीमतों में कमी करने की मांग अपनी सरकार द्वारा ही खारिज करने के बाद उजागर हो गया है। 

25 राज्य कर चुके हैं वैट में कमी
फडणवीस ने कहा कि देश के करीब 25 राज्य पहले ही जनता को राहत देने के लिए ईंधन पर से मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर चुके हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या आघाडी सरकार नागरिकों को राहत देने के लिए उनका अनुकरण नहीं कर सकती है? विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने कहा कि अगर शिवसेना के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ईंधन की कीमतों में कटौती से इनकार करती है तो भाजपा इस मांग को लेकर पूरे राज्य में रैली करेगी। 


 

Created On :   25 Dec 2021 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story